ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के दावे पर बोले केशव मौर्य- सत्य ही शिव, ओवैसी ने किया हमला

वाराणसी, वाराणसी कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा हो गया है. सर्वे के तीसरे दिन हिंदू पक्ष के वकील ने दावा किया है कि कुएं के अंदर एक शिवलिंग मिला है. वहीं, मुस्लिम पक्षकार ने इस दावे को नकारते हुए कहा कि अंदर ऐसा कुछ भी नहीं है. हालांकि, इन सबके बीच […]

Advertisement
ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के दावे पर बोले केशव मौर्य- सत्य ही शिव, ओवैसी ने किया हमला

Aanchal Pandey

  • May 16, 2022 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

वाराणसी, वाराणसी कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा हो गया है. सर्वे के तीसरे दिन हिंदू पक्ष के वकील ने दावा किया है कि कुएं के अंदर एक शिवलिंग मिला है. वहीं, मुस्लिम पक्षकार ने इस दावे को नकारते हुए कहा कि अंदर ऐसा कुछ भी नहीं है. हालांकि, इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा, सत्य को कितना भी छुपा लीजिए, लेकिन एक दिन वो सामने आ ही जाता है. उधर, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मौर्य पर पलटवार करते हुए कहा, ज्ञानवापी मस्जिद थी और कयामत तक मस्जिद ही रहेगी.

सत्य को कितना भी छुपा लीजिए, सामने आ ही जाता है- केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्या ने ज्ञानवापी मस्जिद पर ट्वीट करते हुए लिखा, बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञानवापी में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने देश की सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है, उन्होंने कहा, सत्य को आप कितना भी छुपा लीजिए लेकिन सत्य सामने आ ही जाता है क्योंकि “सत्य ही शिव” है. बाबा की जय, बोलो हर-हर महादेव !

ज्ञानवापी मस्जिद थी और.. – असदुद्दीन ओवैसी

वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बाद अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर ट्वीट किया है. ओवैसी ने ज्ञानवापी मस्जिद पर कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद थी और कयामत तक मस्जिद ही रहेगी.

कल कोर्ट में सौंपी जाएगी रिपोर्ट

बता दें कि तीन दिन के सर्वेक्षण के बाद कल यानि 17 मई को सर्वेक्षण की पूरी रिपोर्ट वाराणसी अदालत को सौंपी जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले ज्ञानवापी मस्जिद केस में वाराणसी कोर्ट ने 12 मई को बड़ा फैसला देते हुए कहा था कि परिसर का सर्वे करने वाले एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को नहीं हटाया जाएगा. कोर्ट ने 17 मई से पहले दोबारा सर्वे कराने का आदेश भी दिया था.

 

एससीओ की आतंकवाद के मुद्दे पर आज अहम बैठक, भारत के अलावा पाकिस्तान चीन और रूस भी लेंगे हिस्सा

Advertisement