Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Varanasi Lok Sabha Elections Results 2019: वाराणसी लोकसभा सीट पर 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी जीते, सपा की शालिनी यादव हारीं

Varanasi Lok Sabha Elections Results 2019: वाराणसी लोकसभा सीट पर 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी जीते, सपा की शालिनी यादव हारीं

Varanasi Lok Sabha Elections Results 2019: राजनीति के सबसे बड़े रण लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत प्राप्त की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर 4 लाख 79 हजार 505 वोटों के विशाल अतंर से सपा की प्रत्याशी शालिनी यादव को करारी मात दी है. वहीं कांग्रेस के कैंडिडेट अजय राय को भी इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. यह लगातार दूसरा मौका है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कमल खिलाया है.

Advertisement
BJP Candidate Narendra Modi Winner of Varanasi Lok Sabha Election 2019
  • January 9, 2019 1:12 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर हुए लोकसभा चुनाव 2019 में देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने जीत दर्ज की है. वाराणसी लोकसभा सीट पर हुए चुनावी दंगल में पीएम नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी की महिला उम्मीदवार शालिनी यादव को 4 लाख 79 हजार 505 वोटों के अंतर से शिकस्त दे दी है. इस आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी ने 6 लाख 74 हजार 664 वोट प्राप्त कर लगातार दूसरी वाराणसी में कमल खिलाया. दूसरी ओर सपा नेता शालिनी यादव को 1 लाख 95 हजार 159 वोटों से सब्र से करना पड़ा. इसके अलावा कांग्रेस के कैंडिडेट अजय राय के खाते में 1 लाख 52 हजार 548 वोट ही पड़े. वहीं अगर प्रतिशत के आधार वाराणसी लोकसभा सीट के चुनावी नतीजे पर गौर किया जाए तो उसमें भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा 63.52 प्रतिशत वोट मिले. तो वहीं सपा की नेता शालिनी यादव को 18.4 फीसदी वोट ही हासिल हो सके. इसके साथ ही कांग्रेस के अजय राय को 14.38 प्रतिशत वोट ही प्राप्त हो सके.

गौरतलब है कि साल 2014 लोकसभा चुनाव में वाराणसी से कुल 42 उम्मीदवार खड़े हुए थे. 2014 में लोकसभा सीट के कुल मतदाता 17 लाख 86 हजार 487 थे. जिनमें भाजपा प्रत्याशी पीएम नरेंद्र मोदी को इस चुनाव में 5 लाख 80 हजार 423 वोट मिली थी. वहीं मोदी को टक्कर देने वाले आप पार्टी उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को 2 लाख 9 हजार 111 वोट मिली और वे दूसरे नंबर पर रहे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 75 हजार 541 और समाजवादी पार्टी के कैलाश चौरसिया को सिर्फ 45 हजार 266 वोट मिली थी.

वाराणसी लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम-

Uttar Pradesh-Varanasi
Results
O.S.N. Candidate Party EVM Votes Postal Votes Total Votes % of Votes
1 AJAY RAI Indian National Congress 152456 92 152548 14.38
2 NARENDRA MODI Bharatiya Janata Party 673453 1211 674664 63.62
3 SHALINI YADAV Samajwadi Party 194763 396 195159 18.4
4 ANIL KUMAR CHAURASIYA Janhit Kisan Party 2756 2 2758 0.26
5 AMRESH MISHRA Bharat Prabhat Party 555 0 555 0.05
6 AASHIN U. S. Indian Gandhiyan Party 503 1 504 0.05
7 ASHUTOSH KUMAR PANDEY Mera Adhikaar Rashtriya Dal 498 1 499 0.05
8 UMESH CHANDRA KATIYAR Al-Hind Party 637 0 637 0.06
9 TIRBHUWAN SHARMA Bharatiya Rashtravadi Samanta Party 1694 1 1695 0.16
10 ADVOCATE PREM NATH SHARMA Moulik Adhikar Party 1603 3 1606 0.15
11 BRAJENDRA DUTT TRIPATHI Adarshwaadi Congress Party 838 0 838 0.08
12 Dr. RAKESH PRATAP Bharatiya Jan Kranti Dal (Democratic) 907 0 907 0.09
13 RAJESH BHARTI SURYA Rashtriya Ambedkar Dal 1257 1 1258 0.12
14 RAMSHARAN Vikas Insaf Party 1236 1 1237 0.12
15 Dr. SHEKH SIRAJ BABA Rashtriya Matadata Party 1771 0 1771 0.17
16 SURENDRA RAJBHAR Suheldev Bharatiya Samaj Party 8890 2 8892 0.84
17 HARI BHAI PATEL Aam Janta Party (India) 1339 1 1340 0.13
18 HEENA SHAHID Janhit Bharat Party 1914 0 1914 0.18
19 ATEEK AHMAD Independent 854 1 855 0.08
20 ISHWAR DAYAL SINGH SETH Independent 657 0 657 0.06
21 CHANDRIKA PRASAD Independent 331 0 331 0.03
22 MANISH SHRIVASTAVA Independent 350 0 350 0.03
23 MANOHAR ANANDRAO PATIL Independent 2134 0 2134 0.2
24 MAANAV Independent 1434 1 1435 0.14
25 SUNNAM ISTARI Independent 798 0 798 0.08
26 SUNIL KUMAR Independent 1097 0 1097 0.1
27 NOTA None of the Above 4019 18 4037 0.38
Total   1058744 1732 1060476

वहीं मायावती के बसपा प्रत्याशी विजय प्रकाश जयसवाल को 60 हजार 534 वोट से संतुष्ट होना पड़ा था. वहीं अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो बनारस लोकसभा सीट से बीजेपी को 56.37 प्रतिशत वोट मिले. आम आदमी पार्टी को 20.30 प्रतिशत वोट पड़े. वहीं कांग्रेस को 7.34, समाजवादी पार्टी को 2.56 और बहुजन समाज पार्टी को 5.88 फीसदी वोट मिले. इस चुनाव में पीएम मोदी का प्रभाव इतना ज्यादा था कि वे अकेले ही 50 फीसदी से अधिक वोट शेयर लेने में कामयाब रहे.

10% Reservation to Upper Caste: एससी-एसटी एक्ट से नाराज ऊंची जातियों पर मोदी सरकार का बड़ा चुनावी दांव- आर्थिक आधार पर सवर्णों को 10 परसेंट आरक्षण

Upper Caste 10% Reservation: क्या सुप्रीम कोर्ट में टिक पाएगा ऊंची जातियों के गरीब सवर्णों को 10 परसेंट आरक्षण का चुनावी दांव ?

Tags

Advertisement