Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अटल बिहारी वाजपेयी: एक महान नेता जिन्होंने विरोधियों को कभी भारत विरोधी या देशद्रोही नहीं कहा

अटल बिहारी वाजपेयी: एक महान नेता जिन्होंने विरोधियों को कभी भारत विरोधी या देशद्रोही नहीं कहा

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से दुनिया भर में शोक की लहर है. दिल्ली के एम्स में गुरुवार शाम 5.05 बजे अटल जी ने आखिरी सांस ली. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से दुनिया भर में शोक की लहर है. दिल्ली के एम्स में गुरुवार शाम 5.05 बजे अटल जी ने आखिरी सांस ली. सोशल मीडिया पर वाजपेयी की मौत पर शोक जाहिर करने वालों की बाढ़ आ गई है. दुनिया भर के लोगों को जैसे ही वाजपेयी के निधन की खबर पता चली लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अटल जी के निधन पर शोक व्यक्त किया.

Advertisement
सोशल मीडिया पर वाजपेयी की मौत पर शोक जाहिर करने वालों की बाढ़ आ गई है
  • August 17, 2018 4:07 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से दुनिया भर में शोक की लहर है. दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में गुरुवार शाम 5 बजकर 05 मिनट पर अटल जी ने आखिरी सांस ली. सोशल मीडिया पर वाजपेयी की मौत पर शोक जाहिर करने वालों की बाढ़ आ गई है. दुनिया भर के लोगों को जैसे ही वाजपेयी के निधन की खबर पता चली लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अटल जी के निधन पर शोक व्यक्त किया. लोगों ने अटल जी के निधन के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी. अटल जी आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे.

अटल जी के निधन पर शोक जताते हुए एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महान नेता जिन्होंने विरोधियों को कभी भारत विरोधी या देशद्रोही नहीं कहा. अटल बिहारी वाजपेयी को उचित श्रद्धांजलि ये होगी यदि हम उन लोगों और पार्टियों को अस्वीकार करते हैं जो अपने विरोधियों को देशद्रोही कहते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय राजनीति में 2 अजातशत्रु हुए हैं एक लाल बहादुर शास्त्री जी और दूसरे अटल बिहारी वाजपेयी जी. इनके विपक्षी तो थे पर विरोधी नहीं.

अटल जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह 11 जून से ही अस्पताल में भर्ती थे. अटल बिहारी वाजपेयी 93 साल के थे. उन्हें करीब 36 घंटे से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.  अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर साल 1924 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में मध्यमवर्गीय ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी शिक्षक होने के साथ कवि भी थे. कानपुर के एंग्लो-वैदिक कॉलेज से वाजपेयी ने राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की.

https://twitter.com/RoshanKrRai/status/1030164170518540289

https://twitter.com/impulkitsinghal/status/1030155474723717120

https://twitter.com/SwetaSinghFn/status/1030151362355638272

पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर बोले मनमोहन सिंह- दुखी हूं, वाजपेयी एक महान प्रधानमंत्री थे

जब अटल बिहारी वाजपेयी ने जताई थी लालकृष्ण आडवाणी को पीएम बनाए जाने की इच्छा

Tags

Advertisement