नई दिल्लीः Narayan Datt Tiwari Death: विकास पुरुष के नाम से मशहूर राजनेता नारायण दत्त तिवारी का गुरुवार को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. आज यानी 18 अक्टूबर को ही उनका जन्म हुआ था. एनडी तिवारी अकेले ऐसे नेता थे जो दो राज्यों (उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड) के मुख्यमंत्री रहे. उनका राजनीतिक जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें प्रधानमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जाता था और एक वक्त ऐसा भी आया जब कथित तौर पर एक लोकगीत की वजह से उनको सत्ता गंवानी पड़ी. यह लोकगीत गाने वाले गायक थे नरेंद्र सिंह नेगी और वह गीत था ‘नौछमी नरैणा’.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के कई गंभीर आरोप लगे. लाल बत्तियों की बंदर बांट राज्य में चरम पर थी. कांग्रेस के नेताओं को जिनका कोई जनाधार तक नहीं था वह लोग लाल बत्ती लगी गाड़ियों में घूम रहे थे, राज्य में दर्जा मंत्री बने सरकारी नौकरशाहों को हुक्म बजा रहे थे. एनडी तिवारी सरकार खनिज संपदा के दुरुपयोग, भ्रष्टाचार, रोजगार सरीखे कई मुद्दों को लेकर जनता के कटघरे में खड़ी थी. इसी दौरान लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने ‘नौछमी नरैणा’ गीत तैयार किया. (नीचे देखें, ‘नौछमी नरैणा’ गीत.)
देखते ही देखते एनडी तिवारी और उनकी सरकार में सरकारी तंत्र के दुरुपयोग पर आधारित यह गीत चारों ओर फैलने लगा. बात सरकार के कानों तक पहुंची तो इस गीत को अघोषित सेंसरशिप की चारदीवारी में कैद कर दिया गया. बाजारों से इस गीत की सीडी-डीवीडी जब्त की जाने लगीं. गायक नरेंद्र सिंह नेगी के कार्यक्रमों पर सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर रोक लगाई जाने लगी. कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव भी थे तो ऐसे में यह दांव मौजूदा सरकार पर उल्टा पड़ गया. 2007 के चुनाव में कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ी और एनडी तिवारी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.
ND Tiwari Death: अगर नैनीताल चुनाव में शिकस्त नहीं मिलती तो प्रधानमंत्री बन जाते एनडी तिवारी
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…