Uttarakhand Elections Results 2022: पुष्कर सिंह धामी खटीमा से हारे

Uttarakhand Elections Results 2022

खटीमा, Uttarakhand Elections Results 2022: पुष्कर सिंह धामी खटीमा से 6,951 से हार गए हैं. उत्तराखंड में भले ही रुझानों में भाजपा ने पूर्ण बहुमत से ज्यादा आंकड़ें छू लिए हैं, लेकिन उत्तराखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए हैं.

लालकुंवा विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत की हार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज मतगणना जारी है. इस बीच प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल के नेता हरीश रावत अपनी ही सीट से हार चुके हैं. इससे पहले खबर थी की हरीश रावत अपने प्रतिद्वंद्वी से 17,000 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 5 घंटे की काउंटिंग के बाद उत्तराखंड में यह साफ़ हो गया है कि इस बार चली आ रही परंपरा टूटेगी और बीजेपी राज्य में अपना कमल खिलाएगी।

विकासनगर सीट से बीजेपी को मिली जीत

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरा नतीजा सामने आ चुका है. बीजेपी के प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान को विकासनगर सीट से जीत मिली है.

 

यह भी पढ़ें:

Election Results 2022 Live Updates: यूपी समेत पांच राज्य में वोटों की गिनती शुरू , कुछ देर में आएगा पहला रुझान

Order of North Eastern Railway Lucknow Division बलिया में दोहरीकरण से लखनऊ-छपरा समेत 14 ट्रेनें निरस्त, पूवोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का आदेश

Tags

Assembly Election Results 2022assembly elections latest newselection results live 2022goa election results 2022manipur election results 2022Punjab Election Results 2022up election results 2022uttrakhand election results 2022vidhan sabha chunav election results 2022असेंबली इलेक्शन रिजल्ट 2022
विज्ञापन