देहरादून, उत्तराखंड में हुई हार (Uttarakhand Elections 2022) के बाद, कांग्रेस नेता रंजीत रावत ने हरीश रावत पर कई गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का दर्द बाहर आ गया है. उन्होंने कहा कि और लोगों की तरह मैं भी चाहता हूं कि पार्टी मुझे सभी पदों से हटा दे. बता दें कि उत्तराखंड में कांग्रेस की करारी हार के बाद भाजपा लगातार हरीश रावत पर हमले कर उन्हें राजनीती से संन्यास लेने की सलाह दे रही है तो वहीं कांग्रेस में भी कई दिग्गज नेता अब खुलकर उत्तरखंड में हुई हार का ठीकरा हरीश रावत के सर पर फोड़ रहे हैं.
उत्तराखंड की हार के बाद भाजपा लगातार हरीश रावत पर हमले कर रही है, लेकिन हाल ही में हरीश रावत पर उनके पार्टी के नेता ने टिकट बेचने का आरोप लगाया. अब इन आरोपों पर आहत होकर हरीश रावत ने जवाब दिया है, उन्होंने कहा कि वो आरोप-प्रत्यारोप में नहीं पड़ना चाहते और वो चाहते हैं कि पार्टी उन्हें सभी पदों से हटा दे.
बता दें कि सोमवार को कांग्रेस के नेता और हरीश रावत के करीबी रह चुके उत्तराखंड के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने उन पर टिकट बेचने सहित काफी बड़े आरोप लगाए थे. रंजीत रावत ने कहा था कि हरीश रावत ने पैसे लेकर टिकट बांटे थे, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर लोग अब हरीश रावत की तलाश में हैं. उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि कुछ लोगों को हरीश रावत के मैनेजर ने पैसे वापस कर दिए हैं लेकिन कुछ अभी भी पैसे मांगते हुए नजर आ रहे हैं.
खुद पर लगे इन संगीन आरोपों पर अब हरीश रावत का दर्द छलक उठा है. उन्होंने कहा कि किसी पर पद और पार्टी को बेचने का आरोप लगाया जाना काफी गंभीर है और यदि ये आरोप किसी ऐसे व्यक्ति पर लगाए जाए जो पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव रहा हो तो ये और भी ज्यादा गंभीर हो जाते हैं. उन्होंने आगे पार्टी से उन्हें निष्कासित करने की प्रार्थना की है.
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।