उत्तराखंड, Uttarakhand Elections 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर से चुनावी मैदान में उतरेंगे, गौरतलब है 70 सीटों के लिए 14 फरवरी को राज्य में मतदान होना है.
उत्तराखंड का चुनाव एक ही चरण में होना है. इसके तहत 21 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी, 28 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है, 29 जनवरी को नामांकन की छंटनी की जाएगी, जबकि 31 जनवरी को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है. गौरतलब है, उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना और राज्य में मतगड़ना 10 मार्च को की जाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव लड़ने या लड़ाने में मदद करू, ये सब पार्टी तय करेगी। हरीश रावत ने कहा मैं नर्तक हूं, जहां तबला बजेगा मेरे पांव थिरकेंगे। मेरी ज़िन्दगी इसी में बीत गई है. उस्ताद जी जहां कहेंगे ,मैं वहां नाचने के लिए तैयार हूँ. उस्ताद कहेंगे नाचो तो नाचूंगा, वरना औरों को नचाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी जो तय करेगी वो में स्वीकार करूंगा, मैं तो बस मशीन का एक हिस्सा हूँ मशीन तो कही और है.
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…