देहरादून, बीते दिन देश के पांच राज्यों के नतीजे (Uttarakhand Election Results 2022) आए, जिसमें चार राज्यों में भाजपा ने अपना परचम लहराया जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई, लेकिन इन पांचों चुनावी राज्यों में कई सीटें ऐसी भी हैं जहां हार-जीत का अंतर सैकड़ा भी पार नहीं कर पाया. तो कहीं मतगणना के आखिरी राउंड तक प्रत्याशियों की सांस अटकी रही. ऐसे में, उत्तराखंड की 5 सीटें ऐसी हैं जहाँ हार जीत का अंतर हजार वोटों से भी कम रहा है.
विधानसभा- अल्मोड़ा
विजयी उम्मीदवार (पार्टी) – मनोज तिवारी (कांग्रेस)
हारा उम्मीदवार (पार्टी)- कैलाश शर्मा (बीजेपी)
हार- जीत का अंतर – 127
विधानसभा- टेहरी
विजयी उम्मीदवार (पार्टी) – किशोर उपाध्याय (बीजेपी)
हारा उम्मीदवार (पार्टी)- दिनेश धनई (उत्तराखंड जन एकता पार्टी)
हार- जीत का अंतर – 951
विधानसभा- द्वाराघाट
विजयी उम्मीदवार (पार्टी) – मदन सिंह बिष्ट (कांग्रेस)
हारा उम्मीदवार (पार्टी)- अनिल सिंह शाही
हार- जीत का अंतर – 182 (बीजेपी)
विधानसभा- श्रीनगर
विजयी उम्मीदवार (पार्टी) – डॉ. धन सिंह रावत (बीजेपी)
हारा उम्मीदवार (पार्टी)- गणेश गोडियाल (कांग्रेस)
हार- जीत का अंतर – 587
विधानसभा- मंगलौर
विजयी उम्मीदवार (पार्टी) – करीम अंसारी (बसपा)
हारा उम्मीदवार (पार्टी)- क़ाज़ी मोहम्मद निजाम्मुद्दीन (कांग्रेस)
हार- जीत का अंतर – 598
उत्तराखंड में भले ही बीजेपी इस बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ गई हो, लेकिन पार्टी के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई। यह चुनौती सीएम उम्मीदवार को लेकर हैं, क्योंकि प्रदेश में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी अपनी ही विधानसभा सीट खटीमा से 6,951 वोटों से हार गए हैं। उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने जबरदस्त शिकस्त दी हैं। खटीमा विधानसभा में कुल 91,325 मतों में से पुष्कर सिंह धामी को 40,675 मत मिले, जबकि कांग्रेस के भुवन कापड़ी को 47,626 वोट मिले. कांग्रेस भले ही प्रदेश में ज़्यादा कुछ नही कर पाई हों लेकिन खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का जितना पार्टी के लिए बड़ी जीत बताया जा रहा है.
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…