Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, सीनियर नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा

उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, सीनियर नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा

देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. वहीं पौड़ी लोकसभा सीट से प्रबल दावेदार माने जा रहे पार्टी के सीनियर नेता मनीष खंडूरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके है. आपको बता दें कि मनीष खंडूरी पूर्व मुख्यमंत्री भुवन खंड […]

Advertisement
Manish Khanduri
  • March 8, 2024 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. वहीं पौड़ी लोकसभा सीट से प्रबल दावेदार माने जा रहे पार्टी के सीनियर नेता मनीष खंडूरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके है. आपको बता दें कि मनीष खंडूरी पूर्व मुख्यमंत्री भुवन खंड खंडूरी के पुत्र है जो उत्तराखंड विधानसभा की स्पीकर ऋतु खंडूरी के भाई है. बताया जा रहा है कि मनीष खंडूरी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने अपने इस इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है, जिसके बाद कांग्रेस खेमे में हड़कंप मंच गया है।

साल 2019 में पौड़ी से चुनाव लड़ चुके हैं मनीष खंडूरी

आपको बता दें कि साल 2019 में कांग्रेस पार्टी की तरफ से मनीष खंडूरी पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस कुछ भी बोलने से बच रही है. इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली है, लेकिन उनके इस्तीफे की वजह का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है, उनके कारणों की जानकारी मिलने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि साल 2019 में मनीष खंडूरी जी को कांग्रेस से टिकट भी मिला था।

कांग्रेस को बड़ा झटका

बताया जा रहा था कि मनीष खंडूरी इस बार भी पौड़ी से कांग्रेस के उम्मीदवार होते, लेकिन चुनाव से पहले उनका कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है. फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि मनीष खंडूरी भाजपा में शामिल हो सकते है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मनीष खंडूरी जी ने कांग्रेस से त्रस्त होकर पार्टी छोड़ी होगी. उनका अभी भाजपा में आना समय पर निर्भर करता है. आने वाला वक्त ही बता सकता है कि आगे क्या होगा? लेकिन अगर वो भाजपा में आना चाहते है तो उनका स्वागत है।

Health Care: रात को मीठा खाने की आदत बन सकती है इन गंभीर समस्याओं का कारण

Advertisement