देहरादून: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पांच नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे और भगवान केदार की पूजा आराधना की. वहीं अब राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सियासत गर्म हो गई है. भाजपा ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर तंज कसा और कहा कि यह सनातन धर्म की जीत है। सौ करोड़ सनातनियों […]
देहरादून: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पांच नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे और भगवान केदार की पूजा आराधना की. वहीं अब राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सियासत गर्म हो गई है. भाजपा ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर तंज कसा और कहा कि यह सनातन धर्म की जीत है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि 100 करोड़ सनातनियों के जागने से गांधी परिवार को मंदिर-मंदिर अब भटकना पड़ रहा है और यह सनातन धर्म की जीत है. उनका कहना है कि ऐसा क्या है जो चुनाव आते ही राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को मंदिरों की याद आती है. चाहे केदारनाथ हो या काशी हो चुनाव आते ही यह सब लोग मंदिरों में जाना शुरू कर देते हैं. उन्होंने कहा कि वैसे तो यह देवभूमि है और यहां पर हर किसी का स्वागत होता हैं. बाबा केदार का आशीर्वाद उसको मिलता है जो दरबार में पहुंचते हैं लेकिन यह सनातन धर्म की बड़ी जीत है. अब गांधी परिवार को भी मंदिरों में आना पड़ रहा है और यह 100 करोड़ सनातनियों की बड़ी जीत है।
वहीं कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी हर एक विषय को धर्म से जोड़कर इसलिए पेश करती है ताकि वह जनता को गुमराह कर सके लेकिन देश की जनता अब सब कुछ जान चुकी है।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन