UP Election BJP Manifesto: लड़कियों के लिए स्कूटी और हर घर में एक सरकारी नौकरी, अमित शाह ने जारी किया घोषणापत्र

UP Election BJP Manifesto नई दिल्ली,  UP Election BJP Manifesto उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा हुआ है. आज गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में पार्टी के घोषणा पत्र ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ (Lok Kalyan Sankalp Patra) का विमोचन किया। घोषणा पत्र को जारी करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी […]

Advertisement
UP Election BJP Manifesto: लड़कियों के लिए स्कूटी और हर घर में एक सरकारी नौकरी, अमित शाह ने जारी किया घोषणापत्र

Aanchal Pandey

  • February 8, 2022 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Election BJP Manifesto

नई दिल्ली,  UP Election BJP Manifesto उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा हुआ है. आज गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में पार्टी के घोषणा पत्र ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ (Lok Kalyan Sankalp Patra) का विमोचन किया। घोषणा पत्र को जारी करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने हर तबके तक कल्‍याणकारी योजनाओ को पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि 2014 और 2017 में यूपी के अंदर 800 से अधिक दंगे हुए, सैकड़ों लोग मारे गए. महीनो भर तक यूपी में कर्फ्यू जैसा माहौल रहता था. कारोबारी, व्यापारी सब माफियाओं से डरते थे. लेकिन आज यूपी में धूम-धाम से हर त्यौहार मनाया जाता है, लोग इधर-उधर आ-जा सकते है. माफिया का राज यूपी में अब खत्म हो चुका है.

92 वादों को किया पूरा- बीजेपी

गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पलटवार किया और कहा कि कुछ दिन पहले अखिलेश यादव हमारे संकल्प पत्र को लहराते हुए पूछ रहे थे कि इसमें से भाजपा ने कितने वादों को पूरा किया है. गृह मंत्री ने बताया कि हमारी पार्टी द्वारा साल 2017 में जारी किए गए घोषणा पत्र में से पार्टी ने अबतक 92% वादों को पांच साल में पूरा किया.

बीजेपी के पत्र में क्या है खास
हर घर में से व्यक्ति को सरकारी नौकरी
अन्नपूर्णा योजना के तहत सस्ता राशन
निश्चित मानदंड के तहत लड़कियों को स्कूटी
हर विधवा और निराश्रित महिला को सरकार 1500 प्रति माह पेंशन देगी
स्कूली छात्रों को टेबलेट और मोबाइल फ़ोन दिया जाएगा
किसानो को सिंचाई के लिए फ्री सोलर पंप
उज्ज्वला स्किम के तहत सभी को मुफ्त गैस-सिलिंडर

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement