Uttar Pradesh Poorvanchal Film City: लोकसभा 2019 चुनाव प्रचार में जुटे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि हम दो कलाकारों को आजमगढ़ और गोरखपुर से चुनाव लड़वा रहे हैं. वे जब सांसद बनकर आएंगे तो पूर्वांचल में फिल्म सिटी बन सकती है.
चंदौली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा 2019 चुनाव के लिए ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं. यूपी में बीजेपी को ज्यादा से ज्यादा सीट जिताने की जिम्मेदारी योगी बखूबी समझ रहे हैं. इस बीच यूपी के चंदौली में सीएम योगी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मुंबई जैसी फिल्म सिटी बन सकती है. उन्होंने कहा, हमने दो भोजपुरी कलाकारों को टिकट दिया है, जो सांसद बनकर पूर्वी यूपी में फिल्म सिटी बनाएंगे.
योगी आदित्यनाथ ने बयान में कहा, ”हम दो भोजपुरी कलाकारों को चुनाव लड़वा रहे हैं. एक आजमगढ़ से और एक गोरखपुर से. मुंबई से पकड़ के लाए हैं इनको. जबरदस्ती लाए हैं कि अब पूर्वी यूपी के लिए भी कुछ करो. जब ये कलाकार सांसद बनेंगे तो पूर्वी यूपी में भी फिल्मसिटी बन सकती है.” दरअसल बीजेपी ने आजमगढ़ से भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और गोरखपुर से रवि किशन को मैदान में उतारा है.
देखिए क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ:
#WATCH UP CM in Chandauli: Hum 2 Bhojpuri kalakaro ko chunaav lada rahe hain 1 Azamgarh aur 1 Gorakhpur se, Mumbai se pakad ke laye hain inko, zabardasti laye hain ki ab poorvi UP ke liye bhi kuchh karo. Jab yeh kalakaar sansad banenge to poorvi UP mein bhi filmcity ban sakti hai pic.twitter.com/fJL7FQjxih
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 24, 2019
यूपी में बीजेपी की सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन से लड़ाई कांटे की है. आजमगढ़ सीट से पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं गोरखपुर सीट सपा के खाते में आई है. उसने राम भुआल निषाद को मैदान में उतारा है. रवि किशन ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. पहले उन्होंने बाबा गोरखनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा की. इसके बाद रुद्राभिषेक किया. इस सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ 1999 से 2014 तक सांसद रहे हैं. 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दिया था.
लोकसभा 2019 चुनाव का मतदान 7 चरणों में होगा. 11 अप्रैल को पहला, 18 अप्रैल को दूसरा और 23 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान हो चुका है. नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा. यूपी में 80 लोकसभा सीट हैं. सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं. सपा 37, बसपा 38 और आरएलडी तीन सीट पर चुनाव लड़ रही है. अमेठी और रायबरेली सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी गई हैं. इन सीटों पर गठबंधन ने उम्मीदवार नहीं उतारा है.