लखनऊ, उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कांग्रेस विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष धरने पर बैठ गए हैं, दरअसल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने विधायक वीरेंद्र चौधरी भी पहुंचे थे, लेकिन जब कांग्रेस विधायक वहां पर पहुंचे तो उन्हें मंच पर बैठने की जगह नहीं मिली. बैठने की जगह न मिलने से नाराज कांग्रेस विधायक तिरंगे के नीचे ही गुस्से में धरना देकर बैठ गए.
विष्णु मंदिर तिराहे पर 105 फीट का तिरंगा फहराने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस कार्यक्रम में पहुंचे विधायक वीरेंद्र चौधरी को जब बैठने की जगह नहीं मिली तो वह तिरंगे के नीचे ही गुस्से में धरने पर बैठ गए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उप जिलाधिकारी राम सजीवन मौर्य नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल को आदेश देते नजर आ रहे हैं. वहीं भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं, मामला बिगड़ता देख प्रशासन ने शहीद पंकज त्रिपाठी की पत्नी और बेटे से ध्वजारोहण करवा दिया जिससे कांग्रेस विधायक शांत हो जाए.
ध्वजारोहण के बाद भी कांग्रेस विधायक धरने पर ही बैठे रहे, वहीं उनके कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे. दरअसल वीरेंद्र चौधरी 105 फीट के तिरंगे के ध्वजारोहण के लिए कार्यक्रम में पहुंचे थे, लेकिन उनका आरोप है कि उन्हें मंच पर बैठने के लिए जगह ही नहीं दी गई. दूसरी ओर, माहैल बिगड़ता देख SDM राम संजीव मौर्य, सीओ ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाया और किसी तरह शांत करवाकर उनका धरना खत्म करवाया.
PM Modi Speech: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन, जानिए मुख्य बातें
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…