Advertisement

Uttar Pradesh: जौहर विश्वविद्यालय पर फिर आयकर विभाग ने मारा छापा, खंगाले दस्तावेज

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम के जेल जाने के अगले दिन 19 अक्टूबर को आयकर की टीम ने जौहर यूनिवर्सिटी पर फिर छापा मारा है. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर आयकर टीम द्वारा की गई कार्रवाई का उद्देश्य जौहर यूनिवर्सिटी में बने […]

Advertisement
Uttar Pradesh: जौहर विश्वविद्यालय पर फिर आयकर विभाग ने मारा छापा, खंगाले दस्तावेज
  • October 20, 2023 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम के जेल जाने के अगले दिन 19 अक्टूबर को आयकर की टीम ने जौहर यूनिवर्सिटी पर फिर छापा मारा है. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर आयकर टीम द्वारा की गई कार्रवाई का उद्देश्य जौहर यूनिवर्सिटी में बने भवनों का सटीक मूल्यांकन बताया जा रहा है। वहीं यूनिवर्सिटी परिसर की हर चीज को टीम ने बारीकी से देखा और तमाम दस्तावेज भी खंगाले।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारियों ने जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचकर मूल्यांकन सर्वेक्षण किया। बताया जा रहा है कि यह सर्वेक्षण आजम और उनके परिवार के खिलाफ कथित चोरी की जांच के तहत किया जा रहा है। माना जा रहा है कि यूनिवर्सिटी में बने भवनों की जितनी कीमत बताई जा रही है वास्तविक उसकी कीमत उससे कई गुना अधिक है। वहीं यूनिवर्सिटी परिसर में आयकर टीम बृहस्पतिवार देर रात तक सक्रिय रही।

आपको बता दें कि आयकर विभाग की टीम एक माह के भीतर दूसरी बार रामपुर पहुंची है. वहीं आयकर विभाग की टीम ने 13 सितंबर को यूपी और मध्य प्रदेश में 30 परिसरों पर छापे मारे थे. रामपुर में 6 से अधिक टीमें आई थी. इस दौरान सपा नेता आजम खां के घर पर टीमों ने 60 घंटे तक छानबीन एवं पूछताछ की थी।

यूनिवर्सिटी पर 2 हजार रुपये करोड़ खर्च का शक

वहीं उच्चाधिकारियों की फौरी जांच में पाया गया है कि जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण पर करीब 2 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. वहीं खातों में निर्माण खर्च 100 करोड़ रुपये के आसपास बताया गया है। फिलहाल सीपी़डब्ल्यूडी विशेषज्ञों के साथ आयकर की टीम दस्तावेजी खर्च और वास्तविक व्यय राशि का अंतर पकड़ने में लगी है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement