उत्तर प्रदेश: Uttar Pradesh चुनाव का आना जाना लगा रहता है लेकिन साल 2022 उत्तर प्रदेश के लिए खास बनने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में एक तरफ समाजवादी नेता अखिलेश यादव हैं तो दूसरी तरफ मोदी-योगी की जोड़ी है। दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता वोटर्स को लुभाने में कोई कसर नहीं […]
उत्तर प्रदेश: Uttar Pradesh चुनाव का आना जाना लगा रहता है लेकिन साल 2022 उत्तर प्रदेश के लिए खास बनने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में एक तरफ समाजवादी नेता अखिलेश यादव हैं तो दूसरी तरफ मोदी-योगी की जोड़ी है। दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता वोटर्स को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कल बलरामपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने समाजवादी पार्टी का नाम ना लेते हुए कहा है कि पिछली पार्टी माफियाओं को समर्थन और संरक्षण देती आई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कल समाजवादी पार्टी की लाल टोपी को राज्य के लिए खतरा बताया था तो वही अखिलेश यादव ने भी पलट कर कहा लाल टोपी उसी के लिए खतरा है जो लाल टोपी से डरता है और इस बार उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को राज्य चुनाव में उखाड़ फेंकेगी।
चुनाव की सरगर्मियों में आरोप प्रत्यारोप का लगना कोई नई बात नही लेकिन साल 2022 का उत्तर प्रदेश चुनाव बहुत खास बनने जा रहा है ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने नाम ना लेते हुए कहा है कि कुछ पार्टी सिर्फ फीता काटने को रह जाती है। उनके इस तंज पर समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि आरोप लगाने वाले पहले ये देख लें कि कौन किसके काम पर फीता काट रहा है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जितने भी फीते योगी जी ने काटे हैं सभी कार्य समाजवादी काल में शुरू हुए थे जिनका अब चुनाव आने से पहले उद्घाटन किया जा रहा है।