लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. सभी एक 11 सीटों पर वोटिंग एक ही दिन होगी. यूपी उपचुनाव सीट पर सबकी नजरे टिकी हुई है, क्योंकि यहां से सपा ने सांसद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने इस पर भारत भूषण चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अरशद अली खान को उम्मीदवार बनाया है. रामपुर विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर मुख्य मुकाबला सपा प्रत्याशी आजम खान की पत्नी तंजीन फादिमा और बीजेपी प्रत्याशी भारत भूषण के बीच है.
2017 विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर सपा उम्मीदवार आजम खान को जीत मिली थी, लेकिन उनके सीट छोड़ने के बाद यह सीट खाली हो गई है. रामपुर विधानसभा सीट पर 1989 से लेकर 2017 तक आजमखान जीतते आ रहे हैं. हालांकि 1996 विधानसभा चुनाव में उन्हें हार मिली थी. 2017 में बीजेपी लहर के बावजूद भी इस सीट पर बीजेपी को सिर्फ 25.84 प्रतिशत वोट मिलें, जबकि आजम खान को कुल 47.74 प्रतिशत वोट मिले थे.
रामपुर विधानसभा सीट पर 50 प्रतिशत वोटर्स मुस्लिम हैं. अगर आकड़ों और पिछले रिकॉर्ड को देखे तो शायद कोई करिश्मा ही बीजेपी को इस सीट पर जीत दिला सकता है. क्योंंकि अगर 50 प्रतिशत वोट किसी भी प्रत्याशी को मिलते हैं तो उसकी जीत संभव है. हालांकि यहां नतीजे बदल भी सकते हैं, क्योंकि इस बार सपा को रोकने के लिए कांग्रेस ने अरशद अली खान को मैदान में उतारा है. अगर मुस्लिम वोटो का ध्रुवीकरण होता है तो बीजेपी को रामपुर सीट पर जीत मिल सकती है.
आपको बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव में राज्य मे सपा और बसपा की करारी हार हुई थी. राज्य में सपा-कांग्रेस गठबंधन की बूरी हार हुई थी. 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 312 सीटों पर दर्ज किया था, जबकि सपा को कुल 47 सीट, कांग्रेस को कुल 7 सीटे मिली थीं.
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…