Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Uttar Pradesh Constituency Assembly By-Election Results 2019: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 नतीजे, 2019 उपचुनाव में सपा सांसद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और कांग्रेस के अरशद अली खान में मुकाबला

Uttar Pradesh Constituency Assembly By-Election Results 2019: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 नतीजे, 2019 उपचुनाव में सपा सांसद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और कांग्रेस के अरशद अली खान में मुकाबला

Constituency Assembly By- Election Results 19: रामपुर विधानसभा उपचुनाव में पत्नी तंजीन फातिमा को जीत दिलाने के लिए सपा सांसद आजमखान ने पूरी ताकत झोक दिया है. चुनावी प्रचार के दौरान वो काफी इमोशन भी होते दिखे. बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से हमें इतनी खुशिया मिल रही है कि 22 किलो वजन कम हो गया है. आपको बता दें रामपुर विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी तंजीन फातिमा और कांग्रेस प्रत्याशी अरशद अली खान के बीच है.

Advertisement
Constituency Assembly By- Election Results 19
  • October 21, 2019 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. सभी एक 11 सीटों पर वोटिंग एक ही दिन होगी. यूपी उपचुनाव सीट पर सबकी नजरे टिकी हुई है, क्योंकि यहां से सपा ने सांसद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने इस पर भारत भूषण चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अरशद अली खान को उम्मीदवार बनाया है. रामपुर विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर मुख्य मुकाबला सपा प्रत्याशी आजम खान की पत्नी तंजीन फादिमा और बीजेपी प्रत्याशी भारत भूषण के बीच है.

2017 विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर सपा उम्मीदवार आजम खान को जीत मिली थी, लेकिन उनके सीट छोड़ने के बाद यह सीट खाली हो गई है. रामपुर विधानसभा सीट पर 1989 से लेकर 2017 तक आजमखान जीतते आ रहे हैं. हालांकि 1996 विधानसभा चुनाव में उन्हें हार मिली थी. 2017 में बीजेपी लहर के बावजूद भी इस सीट पर बीजेपी को सिर्फ 25.84 प्रतिशत वोट मिलें, जबकि आजम खान को कुल 47.74 प्रतिशत वोट मिले थे.

रामपुर विधानसभा सीट पर 50 प्रतिशत वोटर्स मुस्लिम हैं. अगर आकड़ों और पिछले रिकॉर्ड को देखे तो शायद कोई करिश्मा ही बीजेपी को इस सीट पर जीत दिला सकता है. क्योंंकि अगर 50 प्रतिशत वोट किसी भी प्रत्याशी को मिलते हैं तो उसकी जीत संभव है. हालांकि यहां नतीजे बदल भी सकते हैं, क्योंकि इस बार सपा को रोकने के लिए कांग्रेस ने अरशद अली खान को मैदान में उतारा है. अगर मुस्लिम वोटो का ध्रुवीकरण होता है तो बीजेपी को रामपुर सीट पर जीत मिल सकती है. 

Also read: ये भी पढ़ें – Maharashtra Solapur City Central Constituency Assembly Election Results 2014- 2019: महाराष्ट्र के सोलापुर सेंट्रल विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में शिव सेना के दिलीप ब्रह्मदेव माने और कांग्रेस के सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणिती शिंदे में मुकाबला

आपको बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव में राज्य मे सपा और बसपा की करारी हार हुई थी. राज्य में सपा-कांग्रेस गठबंधन की बूरी हार हुई थी.  2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 312 सीटों पर दर्ज किया था, जबकि सपा को कुल 47 सीट, कांग्रेस को कुल 7 सीटे मिली थीं.

Maharastra Aurangabad East Constituency Assembly Election Results 2014-19: महाराष्ट्र के औरंगाबाद विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी के अतुल मोरेश्वर और एआईएमआईएम के गफार कादरी के बीच कड़ा मुकाबला

Haryana Tosham Constituency Assembly Election Results 2014-2019: हरियाणा के तोशाम विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी के शशीरंजन परमार और कांग्रेस की किरन चौधरी में मुकाबला

Haryana Maharashtra Assembly Elections 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव जारी, मोहन भागवत, अजीत पवार, नितिन गडकरी, टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट समेत इन वीआईपी लोगों ने डाला वोट

Tags

Advertisement