New Delhi. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden ) और रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच गुरूवार तकरीबन एक घंटे तक तक फोन पर नोकझोंक चली. इस दौरान बाइडेन ने पुतिन को कड़े लहजे में कहा यदि रूस यूक्रेन के ऊपर हमला करेगा तो अमेरिका अपने NATO सहयोगी देशों के साथ मिलकर माकूल […]
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden ) और रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच गुरूवार तकरीबन एक घंटे तक तक फोन पर नोकझोंक चली. इस दौरान बाइडेन ने पुतिन को कड़े लहजे में कहा यदि रूस यूक्रेन के ऊपर हमला करेगा तो अमेरिका अपने NATO सहयोगी देशों के साथ मिलकर माकूल जवाब देने में बिल्कुल पीछे नहीं हटेगा. बाइडेन ने बिल्कुल साफ कर दिया कि बात केवल दोनो देशों के बीच तनाव कम करने पर ही की जाएगी.
President Biden speaks on the phone with President Putin earlier today. pic.twitter.com/8CjCdIPl5k
— The White House (@WhiteHouse) December 30, 2021