नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल इस्तीफा दे सकते हैं. आधिकारिक सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर माय नेशन नाम की वेबसाइट को इसकी जानकारी दी. नॉन परफॉर्मिंग असेट (एनपीए) को हैंडल करने और आरबीआई की स्वायत्ता को लेकर उनके रुख पर बैंकिंग इंडस्ट्री और सरकार से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कहा जा रहा है कि उनकी वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी तनातनी चल रही है.
यह मामला शुक्रवार को उस वक्त उठा, जब पटेल वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की बैठक में शामिल होने वाले थे. इसके कुछ घंटों पहले अरुण जेटली ने 2008 से लेकर 2014 के बीच बैड लोन में आरबीआई के रोल पर सवाल उठाए. जेटली ने कहा कि इस अवधि के दौरान बैंकों ने अंधाधुंध लोन दिए और आरबीआई ने इसे नजरअंदाज कर दिया.
वित्त मंत्री ने कहा था कि आरबीआई ने 2008 में वास्तविकता को नजरअंदाज कर दिया और कुल बैंक क्रेडिट, जो 2008 में 18 लाख करोड़ था, वह 2014 में 55 लाख करोड़ तक पहुंच गया, जिससे नकदी की कमी हो गई. जेटली ने कहा कि यह इतनी बड़ी राशि है कि जिसे बैंकों को संभालना बस से बाहर था. कर्ज लेने वाली बड़ी कंपनियों के लिए भी इसे संभालना भारी पड़ रहा था, जिसके कारण एनपीए की समस्या पैदा हुई.
जेटली ने कहा था, मुझे हैरान है कि उस वक्त न तो सरकार और न ही बैंकों ने इस पर ध्यान दिया. उस समय आरबीआई क्या कर रहा था. रेग्युलेटरी होने के बावजूद वह सच्चाई पर परदा डाल रहा था. वित्त मंत्री ने कहा, हमें बताया गया कि कुल एनपीए 2.5 लाख करोड़ रुपये है. लेकिन जब 2015 में हमने इसकी समीक्षा की तो यह 8.5 लाख करोड़ रुपये निकला. AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी उर्जित पटेल के इस्तीफा देेने की खबर को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीबीआई के बाद अब केंद्र सरकार आरबीआई की स्वायत्तता छीनना चाह रही है.
उर्जित पटेल के इस्तीफा देने की खबरों पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर हमला बोला. सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘मोदीजी, लोकतंत्र ‘सब’ से चलता है, ‘मैं’, ‘मैं’ और ‘मैं’ से नहीं. पहले CBI और अब RBI, लगता है आप के लिए केवल है-‘आई’, ‘आई’ और ‘आई’. जान लीजिए- चमन में इख़्तिलात-ए-रंग-ओ-बू से बात बनती है, हम ही हम हैं तो क्या हम हैं, तुम ही तुम हो तो क्या तुम हो.’ नीचे देेखें, आरबीआई गवर्नर के इस्तीफे की खबरों को लेकर मचे घमासान पर क्या कह रहे हैं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवालाः
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…