कुशवाहा ने खुलकर बताई CM नीतीश से नाराज़गी की वजह, नहीं छोड़ेंगे JDU

पटना: सीएम नीतीश कुमार और JDU संसदीय बॉडर के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी छोड़ने की ख़बरों पर पूर्ण विराम लगाते हुए इनकार कर दिया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि वह पार्टी नहीं छोड़ने वाले हैं. दरअसल बीते कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि कुशवाहा भाजपा का दामन थाम सकते हैं. […]

Advertisement
कुशवाहा ने खुलकर बताई CM नीतीश से नाराज़गी की वजह, नहीं छोड़ेंगे JDU

Riya Kumari

  • January 27, 2023 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: सीएम नीतीश कुमार और JDU संसदीय बॉडर के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी छोड़ने की ख़बरों पर पूर्ण विराम लगाते हुए इनकार कर दिया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि वह पार्टी नहीं छोड़ने वाले हैं. दरअसल बीते कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि कुशवाहा भाजपा का दामन थाम सकते हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार(27 जनवरी) को कुशवाहा ने अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और मीडिया के सभी सवालों का जवाब दिया.

घर पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंउन्होंने खुलकर बताया कि सीएम नीतीश कुमार से वह क्या चाहते हैं और वह किस बात को लेकर नाराज हैं. मीडिया से इस बातचीत में कुशवाहा ने बताया कि सीएम नीतीश बार-बार उनसे मिलकर बात करने की बात कह रहे हैं. लेकिन कहाँ और किस मंच पर बात की जाए इस बात को लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उनके शब्दों में, ‘पिछले हफ्ते मैंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने की मांग की थी. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती थी लेकिन मेरी यह मांग नहीं सुनी गई. अब पार्टी के किस मंच पर मैं जाकर बात करूँ?’

इसलिए नाराज़ हैं उपेंद्र

उन्होंने आगे बताया कि ‘नीतीश कुमार का कहना है कि मुझे सोशल मीडिया पर आकर नहीं बोलना चाहिए. वे खुद ही बताएं की आखिर ये सब शुरू किसने किया? मैं जब दिल्ली में था तो उन्होंने(सीएम नीतीश कुमार ने) भाजपा नेताओं से मिलने की बात सोशल मीडिया पर कह दी.’

कुशवाहा खुलकर बताते हैं कि JDU कमजोर हो रही है रही है. दिसंबर के तीसरे सप्ताह में उन्होंने इस सिलसिले में नीतीश कुमार से बता की और उन्हें JDU की कमजोरी के बारे में बताया. कुशवाहा के शब्दों में, ‘मुझे उस समय लगा की नीतीश कुमार कुछ एक्शन लेंगे लेकीन उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि आप बीजेपी में जाइए क्या जो ऐसी बातें कर रहे हैं? इसपर कुशवाहा ने सवाल किया कि उनसे (सीएम नीतीश) मिलकर कैसे बात करें?’ कुशवाहा ने आगे ज़िक्र किया कि सीएम नीतीश कुमार के आसपास तथाकथित सलाहकार जो सलाह दे रहे हैं वो वैसा ही कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ‘यदि नीतीश अपने मन की करना शुरू कर दें तो सारी समस्या ख़त्म हो जाएगी.’

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement