गोंडा. गोंडा में भारतीय जनता पार्टी के कैसरगंज सांसद व कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने नंदिनी नगर स्टेडियम में ग्रांड प्री खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन पत्रकारों से रूबरू होते हुए सवाल के जवाब में कहा कि लोकतंत्र में सशक्त विपक्ष की परिकल्पना की गई है। भारतीय जनता पार्टी के बाद देश में यदि कोई दूसरी पार्टी है, जिसका नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है तो वह कांग्रेस ही है। इसलिए हम तो चाहते हैं कि कांग्रेस मजबूत हो।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह दुर्भाग्य रहा है कि राहुल गांधी के आने के बाद पार्टी धीरे-धीरे अपना स्थान खोती जा रही है। हम नंदिनी नगर में बैठकर दुआ करते हैं कि कांग्रेस पार्टी मजबूत हो। गुजरात प्रांत में मोरबी पुल के टूट जाने से सैकड़ों लोग असमय काल के गाल में समा गए इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने सुना है कि यह पुल 200 वर्ष पुराना था। अभी हाल में ही उसकी मरम्मत भी हुई थी। यह बहुत बड़ी घटना है। हम समझते हैं कि इस पर कोई ना कोई जांच कमेटी अवश्य बैठेगी चूक कहां से हुई है। सरकार इसको जरूर पता लगाएगी मुझे पूरा विश्वास है। कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के जज से इसकी जांच कराए जाने की मांग पर कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। सरकार उनसे भी जांच करा सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हो रहे धर्मांतरण पर कहा कि यह तो अपनी मर्जी है। पूर्व में हमारे जिले में ही तमाम लोग हिंदू से मुस्लिम समाज में गए। उस समय वैसी ही परिस्थितियां थी। मुस्लिम विदेशी आक्रांताओं का जोर था। तलवार की नोक पर उन्होंने धर्मांतरण उस समय कराया।
नंदिनी नगर में चल रहे कुश्ती प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह भव्य प्री प्रतियोगिता है। भारत सरकार के खेल मंत्रालय से संबद्ध है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री कार्यालय व साईं दोनों में देखा जा रहा है। खेल मंत्रालय के तत्वाधान में ग्रांड प्री इसे आप नया टूर्नामेंट भी कह सकते हैं। इसमें नेशनल के टॉप टेन तथा ओपन नेशनल के टॉप टेन इन्हीं के बीच इस समय यहां पर मुकाबला हो रहा है। इसमें गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले को 15 हजार सिल्वर को 13 हजार तथा ब्राउन मेडल पाने वाले को दस-दस हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके बाद केवल 10 लड़कों का ग्रुप बनेगा। वह टूर्नामेंट फाइनल होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद यह सब नए नए कार्यक्रम शुरू हुए हैं। पीएम मोदी के आने के पहले या कह लीजिए कि मेरे आने के पहले देश में सिर्फ तीन टूर्नामेंट होते थे। वर्तमान समय में 23 टूर्नामेंट हो रहे हैं। उसी का परिणाम है कि विश्व के अंदर हम जूनियर में या कैडेट में दूसरे या तीसरे नंबर पर हैं।
Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था
विराट कोहली के कमरे का वीडियो लीक करने वाले के खिलाफ कार्रवाई, होटल ने हटाया
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…