UP-Punjab Election 2022 नई दिल्ली, UP-Punjab Election 2022 आज उत्तरप्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव संपन्न हुआ. जहां उत्तर प्रदेश की कुल 59 सीटों पर रविवार यानी आज मतदान हुआ. उत्तरप्रदेश के अलावा आज पंजाब में भी 117 सीटों का मतदान होना था. यानि आज कुल 176 सीटों पर वोट डाले गए. उत्तरप्रदेश का मतदान […]
नई दिल्ली, UP-Punjab Election 2022 आज उत्तरप्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव संपन्न हुआ. जहां उत्तर प्रदेश की कुल 59 सीटों पर रविवार यानी आज मतदान हुआ. उत्तरप्रदेश के अलावा आज पंजाब में भी 117 सीटों का मतदान होना था. यानि आज कुल 176 सीटों पर वोट डाले गए.
उत्तरप्रदेश के तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों समेत 59 सीटों में मतदान संपन्न हुए. यूपी में आज 60.08 फीसदी मतदान हुआ. जहां इस चरण में एटा ज़िले में सबसे ज़्यादा वोटिंग हुई. बाकि के ज़िलों की बात करें तो अलीगंज में 64.30 प्रतिशत, एटा सदर में 61.30 प्रतिशत, मारहरा में 64.50 प्रतिशत, जलेसर में 64.23 प्रतिशत औसतन मतदान हुआ.
पंजाब में आज पहले और आखरी चरण का मतदान हुए. जहां 117 विधानसभा सीटों के लिए 64.34 फीसदी हुई. पंजाब में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गए थे. जहां पंजाब की कुल 117 विधानसभा सीटों के लिए 24740 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
10 मार्च को सभी राज्यों में मतगणना होगी. जहां इस साल सभी पांच राज्यों उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनावों का परिणाम आएगा.