लखनऊ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और समाजवादी पार्टी का तो तलाक हो गया है, लेकिन तलाक के बाद भी राजभर अब सपा नेताओं के निशाने पर हैं. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को ओम प्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि राजभर इस समय बंदरों की तरह उछल रहे हैं.
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने राजभर पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जिस तरीके से आज बंदरों की तरह एक डाल से कूदकर दूसरी डाल पर आने और जाने का क्रम बना है, यह बहुत गलत है. राजभर की पार्टी को उतनी सीटें दी गई जितनी मांगी थीं, भाजपा गठबंधन में वह कम सीट जीते थे या तो राजभर को अतिमहत्वाकांक्षा है या अब उनका उल्लू कहीं और सीधा हो रहा है.’
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि राजभर इस समय रोज उछल-कूद रहे हैं, रोज उछल कूद करने से अहमियत घटती है और पार्टियां भी उन्हें गंभीरता से लेना छोड़ देती है, जहां जाने की बात कर रहे थे उस पार्टी ने तो पहले ही नो-एंट्री का फरमान जारी कर दिया. बसपा इससे पहले भी गठबंधन में रह चुकी हैं, लेकिन जब ओम प्रकाश राजभर वहां जाने की बात कर रहे थे, तभी उसने अपने दरवाजे ही बंद कर लिए. ओम प्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह भाजपा या बसपा में जाना चाहते हैं, लेकिन वहां उन्हें कोई लेना नहीं चाहता, अखिलेश यूपी के सीएम रह चुके हैं. उनका एक स्थान है, उनका इस तरह अपमान करना सही नहीं है.
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘सलाह के रूप में कोई कहानी है तो कहें पर आपस में कोई बातचीत हुई नहीं और चैनल पर बयान चलने लगे. यह सलाह नहीं सुर्खियों में बने रहने की ओछी राजनीति है, इस तरह की अंदरूनी बातों को मीडिया में देना राजनीतिक कुशलता तो बिल्कुल नहीं है.’
Rashtrapatni Row: लोकसभा में स्मृति ईरानी से भिड़ी सोनिया गांधी, कहा- ‘Don’t Talk To Me’
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…