Advertisement

UP News: योगी, अखिलेश के बाद अब आजम खान का बड़ा फैसला छोड़ा सांसद का पद

UP News लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के नतीजे (UP News) सामने आने के बाद सियासत एक बार फिर से गरमा गई है. दरअसल, प्रदेश में अब एक बार फिर इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. इस कड़ी में योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है. इससे […]

Advertisement
UP News: योगी, अखिलेश के बाद अब आजम खान का बड़ा फैसला छोड़ा सांसद का पद
  • March 22, 2022 7:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP News

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के नतीजे (UP News) सामने आने के बाद सियासत एक बार फिर से गरमा गई है. दरअसल, प्रदेश में अब एक बार फिर इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. इस कड़ी में योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है. इससे पहले वे वर्ष 2017 से MLC थे. वहीं, इसी क्रम में विपक्ष से अखिलेश यादव और आज़म खान ने भी आज लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है. बता दें कि अखिलेश आजमगढ़ वहीं, आज़म खान रामपुर से सांसदी पद पर बने हुए थे.

योगी आदित्यनाथ ने MLC पद से दिया इस्तीफ़ा

2022 के विधानसभा चुनाव एक बार फिर बीजेपी के पक्ष में रहे और योगी सरकार फिर से सत्ता में आ गई. शुक्रवार को वे मुख्यमंत्री पद की शपथ भी लेंगे. इसी बीच प्रदेश में इस्तीफों की झड़ी लगनी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन विधान परिषद (MLC) की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. आपको बता दें की योगी को गोरखपुर की जनता ने इस बार गोरखपुर शहरी सीट से विधायक चुना है. बता दें कि साल 2017 में विधानसभा चुनाव के बाद ही योगी आदित्यनाथ विधायक दल के नेता चुने गए थे. योगी तब गोरखपुर से सांसद भी थे तो उन्होंने ऐसे में सांसदी छोड़ते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और इसी साल 8 सितम्बर को निर्विरोध विधान परिषद (MLC) की सदस्यता ग्रहण की थी.

ऐसे में योगी आदित्यनाथ ने MLC रहते हुए अपना मुख्यमंत्री का कार्यकाल भी पूरा किया. वहीं, विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने योगी को गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ाया जहाँ उन्होंने 1 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज़ की और ऐसे में वे अब विधायक हैं और विधान परिषद (MLC) पद से इस्तीफ़ा दे चुके हैं.

अखिलेश यादव और आज़म खान ने लोकसभा से दिया इस्तीफ़ा

जहाँ एक और उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद (MLC) पद से इस्तीफ़ा दिया तो वहीं विपक्ष से अखिलेश यादव और आज़म खान ने भी आज लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है. सपा अध्यक्ष इस बार करहल सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे उन्होंने इस सीट पर एसपी बघेल को मात दी लेकिन इन सब के बीच चौंकाने वाली खबर यही है कि अखिलेश यादव ने आजमगढ़ के सांसद के रूप में इस्तीफ़ा दे दिया है. दूसरी और सपा नेता आज़म खान ने भी आज लोकसभा से इस्तीफ़ा दे दिया. बता दें कि वे इस बार रामपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे और इन्हें यहाँ जीत भी मिली थी लेकिन उन्होंने अब केवल विधानसभा में रहने का फैसला लिया है और रामपुर के लोकसभा संसद के रूप में इस्तीफ़ा दे दिया है.

 

यह भी पढ़ें:

Bhagwant Mann big decision: सीएम बनते ही भगवंत मान का एक और तोहफा, 35000 संविदा कर्मचारियों की नौकरी हुई पक्की

Advertisement