लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के विधान परिषद (MLC) चुनाव (UP MLC Elections 2022) के लिए अपने 6 बचे हुए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों की घोषणा की है.
इस लिस्ट में पहला नाम सुभाष यदुवंशी का है जिन्हें बस्ती- सिद्धार्थनगर स्थानीय प्राधिकरण से एमएलसी प्रत्याशी बनाया गया है. यदुवंशी ने विधानसभा चुनाव के दौरान काफी मेहनत की थी, जिसका उन्हें ये इनाम मिला है. बता दें यदुवंशी भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके साथ ही, भाजपा ने यादव बिरादरी से आने वाले सुभाष को भी एमएलसी उम्मीदवार बनाया है, इन्हें एमएलसी उम्मीदवार बनाकर भाजपा ने एक तीर से कई निशाने किए हैं. इसके साथ वाराणसी जोन से सुदामा पटेल को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. बता दें इससे पहले भाजपा अपनी पहली लिस्ट में 30 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.
बीजेपी ने 6 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘ भाजपा उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति दे रही है.’
इससे पहले भाजपा ने जिन 30 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे उनमें से तमाम ऐसे नेता हैं जो प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे, भाजपा ने इस बार सपा के बागी विधायकों पर अपना दांव खेला है. वहीं, राज्य विधानसभा में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद, भाजपा की नज़र अब विधान परिषद की 36 सीटों पर है.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…