Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • यूपीः योगी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने नेताओं पर कसा तंज, कहा- ‘बाटी-चोखा कच्चा वोट, दारू-मुर्गा पक्का वोट’

यूपीः योगी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने नेताओं पर कसा तंज, कहा- ‘बाटी-चोखा कच्चा वोट, दारू-मुर्गा पक्का वोट’

यूपी की योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग दिव्यांग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने वोटरों को लुभाने वाले नेताओं के चुनावी तरीकों पर तंज कसा है. इससे पहले भी वह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा था

Advertisement
ओमप्रकाश राजभर को बीजेपी ने किया बर्खास्त
  • December 25, 2017 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊः उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विवास्पद बयान देते हुए वोटरों को लुभाने वाले नेताओं के चुनावी हथकंडों पर तंज कसा है. रविवार को यूपी के बलरामपुर में राजभर ने कहा कि वोटरों को दारू और मुर्गा खिलाने से वोट पक्का माना जाता है. उन्होंने कहा कि ‘बाटी-चोखा कच्चा वोट, दारू-मुर्गा पक्का वोट’ उन्होंने कहा कि ‘सारे गरीब दारू पीते हैं, मुर्गा खाने के बाद वोट देते हैं. दिल्ली या लखनऊ जाने वाले नेता उन्हें मुर्गा बनाकर 5 साल घुमाते हैं’.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि यूपी सरकार के मंत्री ने ऐसा विवादित बयान दिया हो हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनाव में भी उन्होंने शराब को लेकर बयान दिए. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि जो लोग वोट पाने के लिए शराब बांट रहे हैं, उनसे पेटी लेकर रख लो बाद में कह देना कि शराब से नशा ही नहीं हुआ.

इससे पहले यूपी सरकार में मंत्री राजभर ने कहा था कि जो लोग अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेंजेगे उन्हें जेल भेजा जाएगा. बता दें राजभर पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं . वह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था योगी सरकार भ्रष्टाचार पर काबू करने में नाकामयाब रही है.

यह भी पढ़ें- BJP विधायक ज्ञानदेव आहूजा के बिगड़े बोल, गो तस्करी-गोकशी करोगे तो ऐसे ही मरोगे

ये क्या बोल गए UP के मंत्री जी, राधा-कृष्ण से कर डाली CM योगी और हेमा मालिनी की तुलना

 

Tags

Advertisement