UP mein Ka Ba Part 2: उत्तर प्रदेश, UP mein Ka Ba Part 2: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं, चुनाव से पहले पार्टियां गीतों के जरिए एक दुसरे पर वार कर रही हैं. हाल ही में, नेहा सिंह राठौर ने सत्तारूढ़ पार्टी से सवाल पूछते हुए UP में का बा पार्ट 2 […]
उत्तर प्रदेश, UP mein Ka Ba Part 2: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं, चुनाव से पहले पार्टियां गीतों के जरिए एक दुसरे पर वार कर रही हैं. हाल ही में, नेहा सिंह राठौर ने सत्तारूढ़ पार्टी से सवाल पूछते हुए UP में का बा पार्ट 2 लांच किया, इस गाने में उन्होंने गन्ना किसान, खुले में घूम रहे सांड, दलित और बलात्कार जैसे मामलों में शामिल नेताओं पर कटाक्ष किया है. नेहा के इस वीडियो पर उन्हें सोशल मीडिया पर घेर लिया गया, जिसपर अब नेहा ने करारा जवाब दिया है.
नेहा सिंह राठौर ने उनके गीत पर सवाल करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि सरकार की उपलब्धियों पर समाचार पत्र, रेडियो और टेलीवीज़न पर आते रहते हैं ऐसे में वो जनता की आवाज़ बन सरकार से सवाल कर रही हैं. नेहा आगे कहती हैं कि लोकतंत्र की प्रक्रिया में सरकार से सवाल किया जाना चाहिए न की सरकार के काम के कसीदे पढ़ने चाहिए. यही वजह है कि उन्होंने यूपी में सब बा की जगह यूपी में का बा बनाया. अंत में नेहा कहती हैं कि जो जनता सरकार को चुनकर सत्ता में पहुंचाती है, अगर वही जनता सरकार से सवाल नहीं करेगी तो फिर कौन करेगा, वोट देने वालों को सरकार से सवाल करने का पूरा अधिकार है. ‘
नेहा के गीत ‘यूपी में का बा’ ने प्रदेश में राजनीतिक भूचाल ला दिया है. तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नेहा को उनके इस गाने के चलते काफी ट्रोल किया जा रहा है लेकिन नेहा का कहना है कि वो इस तरह की ट्रोलिंग से घबराने वाली नहीं है, वो बहुत जल्द का बा पार्ट 3 और पार्ट 4 भी लेकर आने वाली हैं.