Advertisement

UP : उपचुनाव को लेकर भाजपा कोर कमिटी की बैठक कल

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रामपुर, खतौली और मैनपुरी में उपचुनाव होना है. सपा ने तो अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं, लेकिन भाजपा ने अब तक इन सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. ऐसे में कल भाजपा की कोर कमिटी की बैठक होने वाली है, कहा जा रहा है कि इस बैठक में ही […]

Advertisement
  • November 11, 2022 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रामपुर, खतौली और मैनपुरी में उपचुनाव होना है. सपा ने तो अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं, लेकिन भाजपा ने अब तक इन सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. ऐसे में कल भाजपा की कोर कमिटी की बैठक होने वाली है, कहा जा रहा है कि इस बैठक में ही उपचुनाव को लेकर फैसला होगा, इस बैठक में ये तय किया जाएगा कि किसे कहाँ से टिकट दिया जगा. बता दें, भाजपा की इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रभारी राधामोहन मौजूद रहेंगे.

मैनपुरी में देवरानी vs जेठानी ?

मैनपुरी यादव बाहुल्य सीट मानी जाती है लेकिन यहाँ ठाकुर और शाक्य मतदाताओं की भी अच्छी संख्या है. शाक्य वोटर पर भाजपा की मजबूत पकड़ है ऐसे में समीकरण के लिहाज से मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव को मैदान में उतारने पर मंथन किया जा रहा है. अपर्णा को मैंदान में उतार कर भाजपा को एक तो मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सहानभूति का असर खत्म करने में मदद मिलेगी दूसरा वोटों के गणित में भी अपर्णा मजबूती से लड़ सकेगी. वहीं दूसरी ओर चाचा शिवपाल यादव से भी अपर्णा के अच्छे संबंध रहे है ऐसे में शिवपाल यादव भी अपर्णा की मदद कर सकते हैं.

भाजपा चल सकती है ये दांव

अपर्णा यादव के अलावा भाजपा यहाँ अन्य नामों पर भी चर्चा कर रही है. 2019 में हुए लोकसभा के सामान्य चुनाव में भाजपा ने यहां प्रेमसिंह शाक्य को उम्मीदवार बनाया था कर प्रेमसिंह शाक्य ने ये चुनाव दमदारी से लड़ा, यही वजह रही कि मुलायम की पूर्व के चुनाव की लाखों की जीत सिर्फ 94 हजार मतों में सिमट कर रह गई. प्रेमसिंह भी इस बार दावेदार हैं लेकिन इसके अलावा पार्टी खेमे में स्थानीय प्रत्याशी के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राहुल राठौर का नाम भी चर्चा में है, इसके अलावा पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के पुत्र सुमित चौहान, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व प्रत्याशी तृप्ति शाक्य के अलावा विधायक पटियाली ममतेश शाक्य के नाम पर भी मंथन किया जा रहा है.

गुजरात चुनाव: धर्मसंकट में क्रिकेटर जडेजा! BJP उम्मीदवार पत्नी के खिलाफ उतरी कांग्रेसी बहन

Vande Bharat Train: 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंड़ी, जानें ट्रेन का शेड्यूल

Advertisement