राज्य

4 साल तक गायब रहे थे UP के ये IPS अफसर, लौटे तो बनाए गए DIG

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अफसरशाही के मनमाने रवैये से योगी सरकार भी सकते में है. दरअसल हाल में गोरखपुर को नया एडीजी मिला है. चार साल तक नौकरी से गायब रहने वाले एक आईपीएस अफसर को जब राज्य सरकार ने गोरखपुर का एडीजी बनाया तो सत्ता और अफसरशाही के खेल और सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे. इंडिया टुडे ग्रुप की खबर के अनुसार, दार्जिलिंग के रहने वाले 1991 बैच के आईपीएस अफसर दावा शेरपा को हाल में गोरखपुर का एडीजी बनाया गया. दावा शेरपा 2008 से 2012 तक नौकरी से गायब रहे. वह राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने के लिए अपने गृह जिले चले गए थे.

शेरपा बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन 2009 में हुए चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला. जिसके बाद शेरपा अखिल भारतीय गोरखा लैंड लीग में शामिल हुए और राज्य स्तर पर राजनीति में सक्रिय हो गए. गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक, दावा शेरपा ने यूपी छोड़ने से पहले वीआरएस के लिए आवेदन दिया था लेकिन न ही उनका इस्तीफा मंजूर हुआ और न ही उन्हें वीआरएस दिया गया. शेरपा को जब राजनीति रास नहीं आई तो 2012 में वह फिर से यूपी वापस लौटे और राज्य सरकार ने उन्हें बतौर डीआईजी ज्वॉइन कराया. अखिलेश सरकार में शेरपा आईजी और फिर एडीजी भी बने.

इस बारे में जब हुक्मरानों से सवाल किया गया तो बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि जिस समय दावा शेरपा ने इस्तीफा देते हुए वीआरएस के लिए आवेदन किया था उस समय केंद्र में यूपीए की सरकार थी और राज्य में बसपा सरकार थी. उनका इस्तीफा क्यों मंजूर नहीं हुआ वह नहीं बता सकते. राज्य सरकार ने केवल उनकी पोस्टिंग की है. 4 साल गायब रहने के बाद उनकी फिर से बहाली को लेकर मामला अब संज्ञान में आया है तो जांच जरूर होगी. बताते चलें कि हाल में जिस तरह से योगी सरकार के अफसरों ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए सरकार की ही किरकिरी की है इससे उन आशंकाओं को बल मिल रहा है कि क्या सरकार और अफसरों के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा है?

हाल में कासगंज हिंसा को लेकर बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह की एक फेसबुक पोस्ट पर बवाल मच गया था. सहारनपुर की डिप्टी डायरेक्टर (सांख्यिकी) रश्मि की तिरंगा यात्रा को लेकर लिखी गई पोस्ट भी खासा हंगामा हुआ. सरकार ने दोनों ही अफसरों से जवाब तलब किया. ताजा मामला अमेठी के एक पीसीएस अफसर की फेसबुक पोस्ट का है जिन्होंने सरकार की ओर से आयोजित होने वाली लंबी-चौड़ी बैठकों पर लिखा था. उन्होंने लिखा था कि अगर इतनी मीटिंग होगी तो काम कब होगा? गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर अपना दरर्द उकेर रहे अफसरों की पोस्ट देखकर तो ऐसा ही लगता है कि वह सरकार की कार्यशैली से खुश नहीं है. इस मामले में विपक्ष भी अफसरों के साथ खड़ा नजर आ रहा है. विपक्ष का मानना है कि अफसरों ने कोई गलती नहीं की है. प्रशासन का सांप्रदायिकरण करके यह गलती सरकार कर रही है.

राजस्थानः सुर्खियों में रहने वाले इस IPS अफसर ने अपने घर का नाम रखा हवालात, बताई ये वजह

Aanchal Pandey

Recent Posts

रिटायर लोगों के लिए खुशखबरी, दिल्ली मेट्रो दे रही नौकरी

हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…

6 minutes ago

ऐसा क्या हुआ जो विधायक को बनना पड़ा नौकर का ड्राइवर, वीडियो वायरल

धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…

13 minutes ago

अखिलेश यादव बीच मजलिस में पत्रकार पर भड़के, जर्नलिस्ट ने पूछा ऐसा सवाल छूट गये पसीने!

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…

20 minutes ago

रूस पर हमला कर जेलेंस्की ने की बड़ी गलती! अब अपनी जमीन से धोना पड़ेगा हाथ

रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…

33 minutes ago

महाराष्ट्र-झारखंड में BJP ने किया खेला, गिरिराज सिंह ने ठोका दावा, NDA लहराएगा जीत का झंडा

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…

55 minutes ago

भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…

57 minutes ago