लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने परीक्षाओं में नकल को लेकर कहा है कि थोड़ा बहुत पूछ लेना नकल नहीं कहलाती. सूबे के पूर्व सीएम ने यह बात एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही. उन्होंने कहा कि थोड़ी बहुत नकल तो उन्होंने भी की है. जब उनसे यूपी में सपा राज के दौरान परीक्षा में होने वाली नकल को लेकर प्रश्न किया गया तो उन्होंने उल्टा राज्य में शासित बीजेपी सरकार पर ही हमला बोल दिया है.
सपा अध्यक्ष ने योगी सरकार पर निशाना लगाते हुए कहा कि ‘बीजेपी का नेता अपने घर पर नकल करा रहा था। गोरखपुर जहां से मुख्यमंत्री हैं, वहां से नकल हुई। नकल होती है… मैं कहूं कि हमने भी नकल की होगी, आप कहें शायद नहीं की होगी, कोई ऐसा नहीं है जो ये कह दे कि हमने कभी नकल नहीं की. मैं जितने बच्चे हैं उनमें से मैं मान सकता हूं कि 10 फीसदी बच्चे नकल नहीं करते. बाकी थोड़ा बहुत तो पूछ लिया, थोड़ा बहुत कहीं फंस जाएं या अटक जाएं तो पूछ लेते हैं, उसको आप नकल कहोगे? अगर आपको नकल वाकई रोकनी है तो दुनिया में दूसरी जगह जैसी व्यवस्था है उसे लागू करें. यूरोपियन देशों में व्यवस्थाएं हैं. आप ओपन बुक परीक्षाएं करा लीजिए.’
वहीं उन्होंने पीएम मोदी के एक बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘जब पीएम जी ने एक बार कहा था कि यूपी में नकल हो रही है… आप वीडियो निकाल लीजिए, मुझे अच्छी तरह याद है कि सबसे ज्यादा नकल करने वाला नेता उनके पीछे बैठा था.’ उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने बीपीएड वालों की नौकरी छीन ली, 2011 में जो टीईटी पास थे उन्हें भी बेरोजगार कर दिया है.
यह भी पढ़ें- 23 मार्च को राज्यसभा के लिए चुनी गईं तो सबसे अमीर सांसद होंगी जया बच्चन, 6 साल में दोगुनी हुई संपत्ति
BJP में शामिल होती ही नरेश अग्रवाल को पड़ी डांट, सुषमा स्वराज ने कहा- ऐसे बयान अनुचित और अस्वीकार्य
मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने ग्लैमर की दुनिया…
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर दो मैप शेयर किये हैं। एक मैप में…
अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर एक बार फिर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सीमा को…
वीडियो इतना वायरल हो गया कि पुलिस के हाथों लग गई। पुलिस ने इसे ध्यान…
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो इलाके…
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…