UP Elections Results 2022: नोएडा से पंकज सिंह एक लाख, 79 हज़ार से अधिक वोटों से जीते

UP Elections Results 2022

नोएडा, UP Elections Results 2022: नोएडा से पंकज सिंह एक लाख, 79 हज़ार से अधिक वोटों से जीते.

गौतम बुद्ध नगर की जेवर विधानसभा की तीनो विधानसभा में BJP बढ़त बनाए हुए है. ताजा अपडेट ये है कि नोएडा विधानसभा से भाजपा के पंकज सिंह 1 लाख 80 हजार के बम्पर वोटों से जीत गए हैं, वहीं जेवर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी व आरएलडी प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना को 56 हजार वोटों से मात देकर जीत दर्ज की है. 

2012 के नतीजों की बात करें तो 2012 में समाजवादी पार्टी बहुमत के साथ प्रदेश में आई थी, सपा को इस दौरान 224 सीटें मिली थी, जबकि बसपा को 80 और भाजपा को महज़ 47 सीटें मिली थी, उस समय सपा और बसपा की राजनीति के आगे भाजपा का कमल प्रदेश में नहीं खिल पाया था. लेकिन, इसके ठीक इतर साल 2017 के चुनाव में भाजपा ने न सिर्फ पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई बल्कि 300 से ज्यादा सीटें जीती, यह पहली बार था जब प्रदेश में किसी पार्टी को इतनी ज्यादा सीटें मिली हो, इस कड़ी में अगर विपक्ष की बात करें तो साल 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को 47 सीटें मिली थी(जितनी साल 2012 में भाजपा को मिली थी) और बसपा को सिर्फ 19 सीटें मिली थी.

यह भी पढ़ें:

Election Results 2022 Live Updates: यूपी समेत पांच राज्य में वोटों की गिनती शुरू , कुछ देर में आएगा पहला रुझान

Order of North Eastern Railway Lucknow Division बलिया में दोहरीकरण से लखनऊ-छपरा समेत 14 ट्रेनें निरस्त, पूवोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का आदेश

Tags

Aazad Samaj Party (Kanshi Ram)akhilesh yadavAvtar Singh Bhadana Jewar resultBahujan samaj partybhim armybjpbspConstituency wiseDadri Vidhan Sabha Chunav Results 2022Dhirendra Singh Bjp result
विज्ञापन