वाराणसी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत आज सातवें चरण (UP Elections Phase 7 Voting) के लिए मतदान किया जा रहा है, आज पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. सातवें चरण के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में भी मतदान हो रहा है. बता दें कि दोपहर 3 बजे तक पूर्वांचल में 46.40% मतदान किया जा चुका है.
उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के तहत पूर्वांचल में दोपहर 3 बजे तक 46.40 फीसदी मतदान हुआ है. इस कड़ी में चंदौली में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है, चंदौली में सबसे ज्यादा 50.75 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. वहीं, प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सबसे कम 43.90 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं, विपक्ष के सबसे बड़े उम्मीदवार अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में अब तक 45. 25 % मतदान किया जा चुका है. अन्य जिलों की बात करें तो भदोही में 47 . 50%, ग़ाज़ीपुर में 45. 57%, जौनपुर में 47. 18 %, मऊ में 46. 86 %, मिर्ज़ापुर में 44. 66% और सोनभद्र में 49. 82% मतदान किया गया है.
गौरतलब है, बीते दिनों अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव प्रचार करने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे. प्रदेश में छह चरणों के लिए मतदान किया जा चुका है, और आज सांतवें व अंतिम चरण के लिए मतदान किया जाना है. 10 मार्च को उत्तर प्रदेश समेत पाँचों राज्यों के नतीजे आने वाले हैं, ऐसे में हर पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है, लेकिन असल में किसके सर मुख्यमंत्री का सहरा सजता है ये तो 10 मार्च को ही पता चल सकेगा.
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…