UP Elections phase 4 Voting: उत्तर प्रदेश में 3 बजे तक 49.89% मतदान

UP Elections phase 4 Voting: लखनऊ, UP Elections phase 4 Voting: यूपी विधानसभा के चौथे चरण के तहत आज 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग की जा रही है, यहां 3 बजे तक 49.89% मतदान हो चुका है. इनमें सबसे ज्यादा 54.81% वोट पीलीभीत में पड़े हैं, वहीं, 52.98% के साथ चर्चित सीट लखीमपुर […]

Advertisement
UP Elections phase 4 Voting: उत्तर प्रदेश में 3 बजे तक 49.89% मतदान

Aanchal Pandey

  • February 23, 2022 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Elections phase 4 Voting:

लखनऊ, UP Elections phase 4 Voting: यूपी विधानसभा के चौथे चरण के तहत आज 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग की जा रही है, यहां 3 बजे तक 49.89% मतदान हो चुका है. इनमें सबसे ज्यादा 54.81% वोट पीलीभीत में पड़े हैं, वहीं, 52.98% के साथ चर्चित सीट लखीमपुर खीरी दूसरे नंबर पर है. खबर आ रही है कि उन्नाव की मोहान विधानसभा के मल्झा गांव में करीब 7 घंटे बाद अब जाकर वोटिंग शुरू हुई है. यहाँ ग्रामीण सड़कें न बनने से नाराज थे और मतदान का बहिष्कार कर दिया था, डीएम और एसपी के समझाने के बाद 7 घंटों की देरी से मतदान शुरू हुआ.

पीलीभीत में हुआ सबसे ज्यादा मतदान

दोपहर 3 बजे तक उन्नाव में 49.85 फीसदी मतदान किया है, वहीं, हरदोई में 46.44 फीसदी मतदान किया है. फतेहपुर में 46.44 फीसदी मतदान हुआ तो वहीं पीलीभीत में सबसे ज्यादा 54.81% मतदान किया गया है. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित सीट लखीमपुर खीरी दुसरे नंबर पर है, लखीमपुर खीरी में दोपहर 3 बजे तक 52.98% मतदान हुआ है.

 

यह भी पढ़ें:

UP Election Phase 4 Voting: यूपी में चौथे चरण के तहत 9 ज़िलों की 59 सीट पर वोटिंग शुरू, मैदान में 624 उम्मीदवार

Advertisement