उत्तर प्रदेश, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में सोमवार को 9 जिले की 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जा रहा है, एक ओर पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने की कोशिश में जुटी है तो वहीं दूसरी और समाजवादी पार्टी में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की है. सपा का कहना है कि कुछ सीटों पर ईवीएम में गड़बड़ी की गई है. सपा ने सहारनपुर और बरेली सीट पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए कहा कि सपा और बसपा को वोट देने पर वीवीपैट में कमल की पर्ची निकल रही है.
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को शिकायत भेजते हुए लिखा, ”जनपद बरेली के विधानसभा क्षेज्ञ-123 बिथरी चैनपुर के बूथ संख्या 165 पर मतदाता जब अपना वोट हाथी पर करता है तो वीवीपैट में स्लिप कमल की निकलती है, साथ ही साइकल पर भी वोट करने पर कमल की ही पर्ची निकल रही है. कृपया तत्काल मामले का संज्ञान लेकर समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें, जिसमें निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान संपन्न हो सके.”
गौरतलब है, इससे पहले समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को शिकायत भजकर कहा था कि जनपद सहारनपुर के विधानसभा क्षेत्र-01 की बेहट की बूथ संख्या 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट में कमल की पर्ची निकल रही है.
इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर रामपुर में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश करने का आरोप लगाया. सपा का कहना है कि, ‘रामपुर विधानसभा-37 के बूथ संख्या- 289, 311 को भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा कैप्चर करने की कोशिश की जा रही है. इस बात की भी शिकायत करते हुए सपा ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है.
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…