Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP Elections 2022: सपा की शिकायत, साइकल का बटन दबाने पर निकल रही कमल की पर्ची

UP Elections 2022: सपा की शिकायत, साइकल का बटन दबाने पर निकल रही कमल की पर्ची

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश, UP Elections 2022:  उत्तर प्रदेश में सोमवार को 9 जिले की 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जा रहा है, एक ओर पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने की कोशिश में जुटी है तो वहीं दूसरी और समाजवादी पार्टी में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की है. सपा […]

Advertisement
UP Elections 2022
  • February 14, 2022 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Elections 2022:

उत्तर प्रदेश, UP Elections 2022:  उत्तर प्रदेश में सोमवार को 9 जिले की 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जा रहा है, एक ओर पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने की कोशिश में जुटी है तो वहीं दूसरी और समाजवादी पार्टी में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की है. सपा का कहना है कि कुछ सीटों पर ईवीएम में गड़बड़ी की गई है. सपा ने सहारनपुर और बरेली सीट पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए कहा कि सपा और बसपा को वोट देने पर वीवीपैट में कमल की पर्ची निकल रही है.

सपा ने चुनाव आयोग को भेजी शिकायत

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को शिकायत भेजते हुए लिखा, ”जनपद बरेली के विधानसभा क्षेज्ञ-123 बिथरी चैनपुर के बूथ संख्या 165 पर मतदाता जब अपना वोट हाथी पर करता है तो वीवीपैट में स्लिप कमल की निकलती है, साथ ही साइकल पर भी वोट करने पर कमल की ही पर्ची निकल रही है. कृपया तत्काल मामले का संज्ञान लेकर समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें, जिसमें निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान संपन्न हो सके.”

गौरतलब है, इससे पहले समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को शिकायत भजकर कहा था कि जनपद सहारनपुर के विधानसभा क्षेत्र-01 की बेहट की बूथ संख्या 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट में कमल की पर्ची निकल रही है.

सपा ने लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप

इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर रामपुर में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश करने का आरोप लगाया. सपा का कहना है कि, ‘रामपुर विधानसभा-37 के बूथ संख्या- 289, 311 को भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा कैप्चर करने की कोशिश की जा रही है. इस बात की भी शिकायत करते हुए सपा ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है.

 

यह भी पढ़ें:

Assembly Elections: तीन राज्यों की 165 सीटों पर मतदान शुरू, 1519 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

Rahul Gandhi Spoke in Hoshiarpur पंजाब में अबकी बार अरबपतियों की नहीं, गरीबों की बनेगी सरकार

Advertisement