करहल, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश के चुनावी (up elections) रण में में मैनपुरी की करहल विधानसभा (karhal vidhan sabha seat) इस समय हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में, एक ओर बेटे के लिए चुनाव प्रचार करने जहाँ सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव यहाँ पहुंचे हैं, तो वहीं, पार्टी की कमान संभालने भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने भी करहल में चुनावी रैली की. इस दौरान शाह ने अखिलेश यादव पर जमकर वार किया.
उत्तर प्रदेश में इस समय सियासी पारा चरम पर है, तीसरे चरण के मतदान से पहले करहल में एक साथ दो दिग्गज नेताओं ने रैली की. करहल सीट से बीजेपी उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल के लिए वोट मांगते हुए अमित शाह ने लोगों से करहल में कमल खिलाने की अपील की, वहीं बेटे के लिए प्रचार करने मुलायम सिंह यादव मैदान में उतरे. चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने कहा कि- “करहल में कमल खिलाइये, पूरे यूपी से सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.”
अमित शाह ने आगे कहा कि “भाजपा ने प्रदेश में 300 से ज्यादा सीट का लक्ष्य रखा है, और इस लक्ष्य को साधने का काम एक ही सीट से हो सकता है, इसलिए आप करहल में कमल खिला दीजिए.” अमित शाह ने आगे अखिलेश पर वार करते हुए कहा कि “उन्होंने तो कहा था कि पर्चा डालने के बाद सीधे 10 को मुलाक़ात होगी, लेकिन वो तो छठे ही दिन मैदान में आ गए और इस कड़ी धूप में इतनी आयु वाले नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को भी उनकी वजह से मैदान में उतारना पड़ गया. अब आप ही सोच लीजिए अगर आगाज ऐसा है तो अंजाम कैसा होगा.”
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में चल रहे सत्ता संग्राम के बीच मैनपुरी के सांसद और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सालों बाद पहली बार चुनाव प्रचार में उतरे हैं. मुलायम सिंह ने मैनपुरी के कोसमा में आयोजित जनसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मंच साझा किया, इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष के लिए वोट भी माँगा. इस दौरान चुनाव प्रचार करते हुए मुलायम ने कहा कि देश के युवा बेरोजगार हैं, उन्हें नौकरी मिलनी चाहिए. योगी सरकार युवाओं के रोजगार के लिए कुछ नहीं कर रही है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में सपा सरकार बनेगी तो युवाओं को नौकरी का इंतजाम किया जाएगा. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर किसान, नौजवान और व्यापार को बढ़ावा दिया जाएगा.
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…