उत्तर प्रदेश, UP Elections 2022: वाराणसी में सोमवार को नामांकन दाखिल करते समय दौरान जबरदस्त गहमागहमी देखने को मिली. एक तरफ अपने बेटे अरविंद राजभर का नामांकन करवाने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पहुंचे तो दूसरी तरफ उनके प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने नामांकन किया.
नामांकन के दौरान भाजपा और सुभासपा के समर्थकों के बीच जमकर नोकझोंक हुई और हंगामे का दौर चल पड़ा. मामला इतना बढ़ गया कि ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा समर्थकों पर अपने साथ बदसलूकी का आरोप तक लगा दिया, जिसके बाद राजभर ने मौके पर पुलिस बुलाई और कई आरोप दागे. राजभर ने कहा कि नामांकन के दौरान जिस तरह का प्रदर्शन भाजपा और उसके समर्थकों ने किया है, यह उसकी हताशा और निराशा को दर्शाती है. यह लोग उनसे इतने बौखलाए हुए हैं कि किसी भी समय कोई घटना कर सकते हैं. चुनाव आयोग पर बरसते हुए राजभर ने कहा कि उनके प्रत्याशियों को कड़ी सुरक्षा दिलाई जाए.
इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी उनके दल के लोग नामांकन के लिए पहुंचे हैं, उन्हें सुरक्षा दी जाए. राजभर ने कहा कि नामांकन स्थल पर सुरक्षा देना चुनाव आयोग का काम है, लेकिन पुलिस अपना काम ठीक से नहीं कर रही है इस बात की शिकायत आगे तक की जाएगी. आगे भाजपा पर गरजते हुए राजभर ने कहा कि दस तारीख को मतगड़ना के साथ ही भाजपा की गर्मी शांत हो जाएगी.
सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई. बेटे अरविंद राजभर को शिवपुर सीट पर नामांकन कराने पहुंचे पूर्व मंत्री व सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को देख अधिवक्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए.
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…