लखनऊ, UP elections 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत का पारा सातवें आसमान पर है ऐसे में अब खबर है कि प्रदेश की करहल विधानसभा सीट पर सपा के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कल उनके काफिले पर हमले के बाद अब केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) को केंद्र सरकार की ओर से ही जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.
विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में जिस तरह से सियासत गरमाई हुई है ऐसे में ही लगातार विधायकों और मंत्रियों पर हमले की भी खबरें सामने आ रही है. बीते दिनों करहल में काफिले पर हमले के बाद अब अब केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) को केंद्र सरकार की ओर से ही जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. बता दें कि जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद अब केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ((SP Singh Baghel) ) की सुरक्षा में सीआईएसएफ के जवान तैनात रहेंगे. वहीं, इससे पहले बघेल को Y प्लस श्रेणी सुरक्षा मिली हुई थी. लेकिन करहल में उनके काफिले पर हुए हमले के बाद अब जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.
केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ((SP Singh Baghel) को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलने के पीछे मुख्य वजह करहल काफिले का हमला रहा. दरअसल, बीते दिन प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी प्रचार कर के केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल लौट रहे थे. ऐसे में अचानक अतीकुल्लापुर गांव के पास पत्थरों और लाठियों से उनके काफिले पर जोरदार हमला कर दिया गया. जानकारी है कि उपद्रवी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे, जैसे ही केंद्रीय मंत्री का काफिला वहां से गुजरा उनलोगों ने ईंट पत्थर और लाठी डंडों से हमला कर दिया था.
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…