उत्तर प्रदेश, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में इस समय सियासत गर्मा रही है, इसी बीच चुनाव को लेकर फिल्म क्रिटिक कमाल खान का एक बेतुका बयान सामने आया है. दरअसल, केआरके ने योगी आदित्यनाथ को सीधे चुनौती दी है और कसम खाई है कि अगर योगी की हार नहीं हुई, तो वो भारत कभी वापस नहीं आएँगे. कमाल खान ने ट्वीट कर इस बात का ऐलान किया कि अगर योगी 10 मार्च को फिर से सत्ता में आते हैं तो वे कभी भारत नहीं आएँगे.
उत्तर प्रदेश में एक ओर सियासी पारा गर्मा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर तमाम राजीतिक दल प्रदेश में अपनी सत्ता काबिज़ करने के लिए एड़ी छोटी का ज़ोर लगा रही हैं. इसी कड़ी में फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल खान ने ट्वीट कर ऐलान किया कि अगर 10 को योगी आदित्यनथ सत्ता में आते हैं तो वे भारत छोड़ देंगे. केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश में योगी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं भारत कभी वापस नहीं आऊंगा. जय बजरंग बली.”
केआरके के इस ट्ववीट पर सोशल मीडिया यूज़र्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कमाल खान के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर उन्हें यूज़र्स खूब ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए उनकी (KRK)16 मार्च 2014 की उस पोस्ट को शेयर किया, जिसमें केआरके ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के साथ नज़र आ रहे हैं. उस समय केआरके ने लिखा था कि मोदी जी जीत चुके हैं तो मैं हमेशा के लिए भारत छोड़कर जा रहा हूँ. यूजर ने लिखा कि जनाब (कमाल खान) आप तो 2015 में ही मोदी की जीत पर भारत छोड़ चुके हैं, तो अब दोबारा कैसे.
वहीं, कई यूज़र्स लिख रहे हैं कि लगता है फिर से नशा करके आपने ट्वीट किया है.
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…