उत्तर प्रदेश, UP Elections 2022: कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए फिलहाल चुनाव आयोग चुनावी राज्यों में किसी भी तरह की रियायत बरतने के मूड में नहीं है. चुनाव आयोग ने राज्यों में रैली, रोड शो, जनसभाओं पर प्रतिबंध एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दी गई है.
चुनावी राज्यों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग ने शनिवार को बैठक बुलाई थी, खबर है कि इस बैठक में चुनावी राज्यों में एक और हफ्ते प्रतिबंध जारी रखने का फैसला लिया गया. हालांकि, खबर है कि आयोग ने प्रचार के लिए अन्य तरीकों में छूट दी है. इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ सभी आयुक्त और उपायुक्त शामिल थे. इसके अलावा उच्च अधिकारी और पांचों चुनावी राज्यों के मुख्य निर्वाचन आयुक्तों ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया था.
उत्तर प्रदेश में रैली, रोड शो और जनसभाओं पर लगे प्रतिबंध के चलते प्रदेश में भाजपा ने घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में 22 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं.
कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 30 जनवरी तक बंद रखे जाएंगे. बता दें इससे पहले ये सीमा 23 जनवरी तक थी जिसे अब बढ़ा कर 30 जनवरी तक कर दिया गया है. संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…