उत्तर प्रदेश, UP Elections 2022: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हर पार्टी ने अपनी पूरी ताकतें झोंकनी शुरू कर दी है, लेकिन इस बार बहुजन समाजवादी पार्टी प्रचार में थोड़ी ठंडी नज़र आई. बुधवार को पार्टी ने पहले चरण के लिए अपने 12 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में जहाँ कई पुराने नेताओं के नाम काटे गए हैं तो वहीं कई युवा नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं.
मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से बीएसपी ने माजिद सिद्दीकी का टिकट काटकर करतार सिंह भड़ाना को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, गाजियाबाद से सुरेश बंसल की जगह केके शुक्ला को प्रत्याशी बनाया गया है. इसी क्रम में हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर सीट से मोहम्मद आरिफ की जगह मदन चौहान को मैदान में उतारा गया है.
बहुजन समाजवादी पार्टी ने अलीगढ़ की खैर सुरक्षित सीट से प्रेमपाल सिंह जाटव का टिकट काटकर अब चारुकेन को अपना प्रत्याशी बनाया गया है. मथुरा से जगजीत चौधरी की जगह एसके शर्मा, आगरा की एत्मादपुर सीट से सर्वेश बघेल की जगह राकेश बघेल, आगरा उत्तरी से मुरारी लाल गोयल की जगह शब्बीर अब्बास को टिकट दिया है.
बसपा ने 12 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. थाना भवन से जहीर मलिक, खतौली से करतार सिंह भड़ाना, साहिबाबाद से अजीत कुमार पाल, गाजियाबाद से कृष्ण कुमार शुक्ला को टिकट देने की घोषणा की गई है. पार्टी ने मेरठ शहर से मोहम्मद दिलशाद, बागपत से अरुण कसाना, गढ़मुक्तेश्वर से मदन चौहा और बुलंदशहर से मोबिन को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. इसके अलावा खैर से चारूकेन, मथुरा से सतीश कुमार शर्मा, एत्मादपुर से प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल और आगरा उत्तरी से शब्बीर अब्बास को टिकट दिया गया है.
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…