UP Elections 2022: बाराबंकी, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को चुनाव प्रचार करने बाराबंकी पहुंचे थे, यहां उन्होंने 5:49 बजे कुर्सी विधानसभा में चुनावी रैली की लेकिन अचानक यहां किसानों ने रैली से 500 मीटर की दूरी पर मैदान में सैकड़ों गाय, बैल और सांडों को छोड़ दिए. इससे यहां […]
बाराबंकी, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को चुनाव प्रचार करने बाराबंकी पहुंचे थे, यहां उन्होंने 5:49 बजे कुर्सी विधानसभा में चुनावी रैली की लेकिन अचानक यहां किसानों ने रैली से 500 मीटर की दूरी पर मैदान में सैकड़ों गाय, बैल और सांडों को छोड़ दिए. इससे यहां एकाएक अफरा-तफरी मच गई. पुलिसवालों ने किसी तरह बांस-बल्ली लगाकर आवारा जानवरों को रैली में आने से रोका. किसानों ने गाय-सांड छोड़ने पर कहा कि, ‘सीएम को भी पता चलना चाहिए गाय-सांड से हमें कितनी समस्या होती है.’
बाराबंकी में सीएम योगी की रैली करीब डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुई, यहां उन्हें 4 बजे पहुंचना था लेकिन उनकी रैली तकरीबन साढ़े पांच बजे शुरू हुई. योगी ने अपने भाषण में आवारा जानवरों की समस्या का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा, यूपी में जब भाजपा की सरकार बनी तो पहला फैसला किसानों के लिए तो दूसरा फैसला बेटियों की सुरक्षा था. हमारी सरकार ने फैसला लिया था कि गोवंश को बूचड़खानों में कटने नहीं देंगे तो किसानों की फसलें भी नष्ट नहीं होने देंगे. इसके लिए जगह-जगह गोशालाएं बनवाईं गई, इसी तरह आगे भी किसानों और बेटियों के हित में और बड़े फैसले लिए जाएंगे.