UP Elections 2022: मुजफ्फरनगर, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश की सियासत इस कड़कड़ाती ठंड में भी गरमा रही है, विधानसभा चुनाव के लिए पश्चिमी यूपी में तमाम स्टार प्रचारक चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. इसी क्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाली है और वे घर-घर जाकर चुनाव प्रचार […]
मुजफ्फरनगर, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश की सियासत इस कड़कड़ाती ठंड में भी गरमा रही है, विधानसभा चुनाव के लिए पश्चिमी यूपी में तमाम स्टार प्रचारक चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. इसी क्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाली है और वे घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है, इस कड़ी में कुछ दिनों से पश्चिमी यूपी में भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा हो रहा है, जिसके तहत गृहमंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरनगर में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान जाटलैंड कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर में अमित शाह ने समाजवादी पार्टी से लेकर कांग्रेस पार्टी तक निशाना साधा. शाह ने मुजफ्फरनगर दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि वो आज भी इन दंगों की पीड़ा को भूल नहीं पाए हैं. शाह ने आगे कहा कि अखिलेश सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगे के समय पीड़ितों को आरोपी के कटघरें में डाल दिया जबकि आरोपी खुले आम घूमते रहे.
मुजफ्फरनगर दंगों पर बात करते हुए गृहमंत्री ने संजीव बालियान का मुजफ्फरनगर दंगों में फर्जी मुकदमों के खिलाफ लड़ाई लड़ी उसके लिए उनका धन्यवाद किया.
गृहमंत्री ने अखिलेश पर वार करते हुए कहा कि अखिलेश राज चुनने से पहले दंगों को याद कर लीजिएगा. उन्होंने आगे कहा कि पहले यहां अपराध का बोलबाला था. योगी सरकार आने के बाद गुंडे डर के मारे बाहर चले गए हैं. अमित शाह ने आगे अखिलेश की प्रेस कॉनफेरेन्स का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए वो कैसे बोल सकते हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं है.