UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में इस समय सियासत काफी बढ़ गई है, जैसे-जैसे प्रदेश में चुनाव की तारीख पास आ रही है वैसे-वैसे सियासत और भी तेज़ होती जा रही है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने आज अपने 24 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. […]
उत्तर प्रदेश, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में इस समय सियासत काफी बढ़ गई है, जैसे-जैसे प्रदेश में चुनाव की तारीख पास आ रही है वैसे-वैसे सियासत और भी तेज़ होती जा रही है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने आज अपने 24 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के तहत समाजवादी पार्टी ने सीएम योगी के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतार दिया है. पार्टी ने गोरखपुर नगर से सुभावती शुक्ला को टिकट दिया है.
समाजवादी पार्टी ने सीएम योगी के खिलाफ सुभावती शुक्ला पर भरोसा जताते हुए उन्हें गोरखपुर की कमान सौंपी है. बता दें कि सपा द्वारा जारी की गई 24 प्रत्याशियों की लिस्र में दो महिलाओं का नाम है. सुभावती शुक्ला केअलावा मड़ियाहूं से सुषमा पटेल को चुनावी दंगल में उतारा गया है. बता दें कि सुषमा बसपा से पिछले दिनों ही सपा में आई थी.
बता दें सुभावती शुक्ला पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष स्वर्गीय उपेंद्र शुक्ला की पत्नी हैं. गौरतलब है, BJP प्रदेश उपाध्यक्ष स्वर्गीय उपेंद्र शुक्ला के परिवार ने कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी.
समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष स्वर्गीय उपेंद्र शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को टिकट दिया है. बता दें चुनाव से ठीक पहले उपेंद्र दत्त के पूरे परिवार ने सपा की सदस्य्ता ले ली थी. खबरों की मानें तो उपेंद्र शुक्ला की रजानीति में गोरखपुर का हमेशा से ही अहम रोल रहा है, वे गोरखपुर में काफी लोकप्रिय रहे हैं. ऐसे में, अब उपेंद्र शुक्ला के चेहरे को इस्तेमाल करते हुए पार्टी ने उनकी पत्नी सुभावती शुक्ला को गोरखपुर से प्रत्याशी चुना है.