UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश, UP Elections 2022: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) से पहले दूरदर्शन और आकाशवाणी (Doordarshan & Akashvani) पर राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार का समय तय कर दिया गया है (Timings of Campaigning). प्रचार का समय तय करने के ले एक ड्रॉ किया गया, जिसके जरिए […]
उत्तर प्रदेश, UP Elections 2022: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) से पहले दूरदर्शन और आकाशवाणी (Doordarshan & Akashvani) पर राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार का समय तय कर दिया गया है (Timings of Campaigning). प्रचार का समय तय करने के ले एक ड्रॉ किया गया, जिसके जरिए ये समय तय किया गया.
सभी राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार प्रसारण के लिए कुल 1,798 मिनट आवंटित किए गए हैं. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने इसकी जानकारी दी. इस प्रसारण समय में, दूरदर्शन और आकाशवाणी दोनों में, अलग से टीएमसी को 90 मिनट, बसपा को 307 मिनट, बीजेपी को 478 मिनट, सीपीआई को 92 मिनट, सीपीआई (एम) को 90 मिनट, कांग्रेस को 151 मिनट, एनसीपी को 90 मिनट, एनपीपी को 90 मिनट, रालोद को 107 मिनट और एसपी को 303 मिनट अलग से आवंटित किए गए हैं.