कैराना, UP Election Results 2022: कैराना से नाहिद हसन ने जेल में रहते हुए भी चुनाव जीत लिया है. पिछली बार की तरह इस बार भी नाहीद हसन ने भाजपा प्रत्याशी मृंगका सिंह को हरा दिया है. खबर है कि नाहीद हसन 26 हज़ार से ज्यादा वोटों से जीते हैं.
कैराना विधानसभा सीट (Kairana Assembly Seat) से पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह (Mriganka Singh) को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वो ये चुनाव हार गई हैं. 2012 में भाजपा के हुकुम सिंह की सीट से चुनाव लड़कर जीते थे. हुकुम सिंह इस सीट पर 1974, 1980, 1985, 1996, 2002, 2007, 2012 में जीत दर्ज की, लेकिन उन्हीं की बेटी मृगांका सिंह ने पिता की विरासत को संभाला.
2012 के नतीजों की बात करें तो 2012 में समाजवादी पार्टी बहुमत के साथ प्रदेश में आई थी, सपा को इस दौरान 224 सीटें मिली थी, जबकि बसपा को 80 और भाजपा को महज़ 47 सीटें मिली थी, उस समय सपा और बसपा की राजनीति के आगे भाजपा का कमल प्रदेश में नहीं खिल पाया था. लेकिन, इसके ठीक इतर साल 2017 के चुनाव में भाजपा ने न सिर्फ पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई बल्कि 300 से ज्यादा सीटें जीती, यह पहली बार था जब प्रदेश में किसी पार्टी को इतनी ज्यादा सीटें मिली हो, इस कड़ी में अगर विपक्ष की बात करें तो साल 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को 47 सीटें मिली थी(जितनी साल 2012 में भाजपा को मिली थी) और बसपा को सिर्फ 19 सीटें मिली थी.
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…