UP Election Result: हार के बाद बोले अखिलेश यादव- कुछ दिनों में भाजपा का भ्रम दूर हो जाएगा

UP Election Result: लखनऊ, यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election Result) का परिणाण 10 मार्च को आ गया है. सत्ताधारी दल भाजपा ने एक बार फिर से भारी बहुमत के साथ यूपी की सत्ता में दुबारा काबिज होने जा रही है. इसी बीच राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का चुनाव […]

Advertisement
UP Election Result:  हार के बाद बोले अखिलेश यादव- कुछ दिनों में भाजपा का भ्रम दूर हो जाएगा

Aanchal Pandey

  • March 11, 2022 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Election Result:

लखनऊ, यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election Result) का परिणाण 10 मार्च को आ गया है. सत्ताधारी दल भाजपा ने एक बार फिर से भारी बहुमत के साथ यूपी की सत्ता में दुबारा काबिज होने जा रही है. इसी बीच राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का चुनाव परिणाम के बाद पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.

भाजपा से मिली हार पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने समाजावदी पार्टी की सीटों को ढाई गुना और मत प्रतिशत को डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए यूपी की जनता का हार्दिक धन्यवाद. सपा प्रमुख ने आगे लिखा कि हमने (समाजवादी पार्टी) ने ये दिखा दिया है कि भारतीय जनता पार्टी की सीटों को घटाया जा सकता है. उन्होने आगे कहा कि ये घटाव निरंतर जारी रहेगा. इस चुनाव में भाजपा का आधा भ्र दूर हो गया है अब बाकी भ्रम भी कुछ दिनों में दूर हो जाएगा।

 

बता दे कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 273 सीटें हासिल की है. दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी गठबंधन ने 125 सीटों पर विजय हासिल की है. एक दशक पहले तक यूपी में अपने दम पर सरकार बनाने वाली बहुजन समाजवादी पार्टी इस चुनाव में महज 1 सीट पर सिमट गई. वहीं देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत हासिल की है।

 

चुनाव परिणाम देखें | LIVE

Uttrakhand election Results 2022 LIVE: उत्तराखंड के पहले रुझान में बीजेपी 23 और कांग्रेस 19 सीट पर आगे

Punjab Elections 2022 : पंजाब के विधानसभा चुनावों में जलालाबाद से कांग्रेस के सुखबीर सिंह बादल आगे चल रहे हैं

Advertisement