उत्तर प्रदेश, UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारी ज़ोरो पर है, ऐसे में पक्ष और विपक्ष का एक दुसरे पर वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. योगी ने अखिलेश पर वार करते हुए कहा कि ये बार फिर नए लिफाफे के साथ आए हैं, चीज़ वही है बस लिफाफा नया है.
उत्तर प्रदेश के चुनावी दंगल में सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव आमने-सामने है. उत्तर प्रदेश के चुनावी अखाड़े में अखिलेश सबसे बड़े विपक्ष नेता के रूप में उभर रहे हैं. सपा-रालोद गठबंधन पर निशाना साधते हुए सीएम ने बुलंदशहर से कहा कि, ”सामान अभी भी वही है बस लिफाफा नया है. कोरोना (Covid-19) महामारी दुनिया में तबाही मचा रही है, लेकिन यहां आकर अब यह महामारी दम तोड़ रही है. कोरोना से बचाव के लिए जो भी हो सकता था, भाजपा की सरकार ने किया. उन्होंने कहा, ‘जो लोग वैक्सीन के खिलाफ प्रचार कर रहे थे और इसे मोदी वैक्सीन बता रहे थे, जनता ने ही उनके मुँह पर जोरदार तमाचा जड़ा है. क्योंकि जनता ने वैक्सीन की डोज लगवाई और अब चुनाव में भी विरोधियों को हार की डोज़ भी लगने वाली है.’
अखिलेश पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि 10 मार्च के बाद, इनकी(अखिलेश) पूरी गर्मी शांत करवा देंगे. उन्होंने आगे कहा कि जब वे मुख्यमंत्री बने थे उस समय यूपी में आंतक का माहौल था. बेटियां असुरक्षित थी लेकिन पांच साल में उनके कार्यकाल के दौरान प्रदेश में कोई भी दंगा नहीं हुआ है, अब दंगाइयों को भी पता है कि अगर वे सर उठाएंगे तो कुचल दिए जाएंगे.
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा कार्यक्रम अब सामने आ चुका है। भारत…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग को इतने महत्वपूर्ण कानून (चुनाव आचार…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…
दिग्विजय सिंह का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा…