उत्तर प्रदेश, PM Modi in Kasganj: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कासगंज पहुंचे. पीएम ने पहले राउंड के मतदान में भाजपा को भारी मतदान मिलने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा की जीत को देखते हुए विपक्ष बौखला गया है, इसलिए हमेशा की तरह ईवीएम पर सवाल करना शुरू कर दिया है.
पीएम मोदी ने कासगंज में चुनाव प्रचार करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. पहले चरण में बीजेपी को भारी बहुमत मिलने का दावा करते हुए पीएम ने विपक्ष को निशाने पर लिया और कहा कि “ये लोग अभी से ईवीएम पर सवाल उठाने लगे हैं, अरे ईवीएम पर सवाल उठाने के लिए 10 मार्च के बाद समय ही समय है.” पीएम मोदी ने क्रिकेट में विकेट ना मिलने से हताश बॉलर के अंपायर पर गुस्सा करने और अपील करने का उदाहरण देते हुए कहा कि ईवीएम पर ही सवाल उठाने के लिए विपक्ष के बाद अभी बहुत दिन पड़े हैं. गौरतलब है कि कैराना में गुरुवार रात एक गाड़ी में ईवीएम मिलने के बाद समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी, जिसपर डीएम ने बताया था कि वह एक रिजर्व ईवीएम था.
कासगंज में चुनाव प्रचार करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि, ”गुरुवार को यूपी में पहले चरण का मतदान हुआ, लोगों ने भारी संख्या में घरों से निकलकर प्रदेश के विकास के लिए भारी मात्रा में कमल को वोट दिया है. इसमें भी विशेष रूप से बहन-बेटियों ने जमकर मतदान किया, रुझानों की मनाएं तो प्रदेश में इस बार भी कमल खिलना तय है. विपक्ष इस बात को जान गई है, इसीलिए दोपहर के बाद जितने भी इंटरव्यू आए हैं उन सभी में नेताओं के मुँह लटके हुए हैं. अरे योगी जी क्या हाल कर दिया आपने इन लोगों का.”
पीएम मोदी ने आगे भी विपक्ष करते हुए कहा कि, ”जो घोर परिवारवादी लोग हैं उन्हें अब पता चल चुका है कि अब उनकी नैया डूब गई है, इसलिए उन्होंने अभी से ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है, 10 मार्च के बाद परिवारवादी लोग साफ़ तौर अपनी डूबती नैया देख पाएंगे.”
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…