UP Election 2022 लखनऊ, मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने एक विवादित दिया है. एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन की सरकार आने आने के बाद पहले 6 महीने में कोई भी ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होगी. उनसे सबसे पहले उनके कार्यो का हिसाब किया जाएगा सुभासपा […]
लखनऊ, मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने एक विवादित दिया है. एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन की सरकार आने आने के बाद पहले 6 महीने में कोई भी ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होगी. उनसे सबसे पहले उनके कार्यो का हिसाब किया जाएगा
अब्बास अंसारी अपने पारिवारिक गढ़ को बचाने के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव चुनाव लड़ रहे है. मऊ विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक मुख्तार अंसारी ने इस बार का विधानसभा चुनाव न लड़ते हुए अपनी राजनीतिक विरासत अपने बेटे को सौंपने का फैसला किया है. इसी वजह से अब्बास ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है।
बता दे कि मऊ विधानसभा पिछले दो दशक से अंसारी परिवार का गढ़ बनी हुई है. अब्बास अंसारी के पिता और वर्तमान विधायक मुख्तार अंसारी पिछले 26 साल से इस सीट से विधायक है. मुख्तार 2005 से जेल में बंद है है. पिछली बार उन्होने बसपा के टिकट पर जेल से ही चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी ।
यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 7 तारीख को होगा. इस चरण में प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और अंसारी परिवार के गढ़ मऊ समेत कई जिलों में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।